छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम बघेल को देश का सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री बनने पर छत्तीसगढ़ चैम्बर ने सम्मानित किया - Amar Parwani

छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (Chhattisgarh Chamber of Commerce and Industries) ने सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) को सम्मानित किया है.

सीएम बघेल सम्मानित
सीएम बघेल सम्मानित

By

Published : Nov 15, 2021, 10:49 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (Chhattisgarh Chamber of Commerce and Industries) ने सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) को सम्मानित किया है. देश में सभी मुख्यमंत्रियों में सर्वश्रेष्ठ सीएम चुने जाने पर सीएम बघेल को यह सम्मान दिया गया. चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर पारवानी (Amar Parwani) ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है. उनके कुशल नेतृत्व में कोरोना काल के विषम परिस्थियों के बावजूद व्यापार-उद्योग जगत को प्रोत्साहन मिला है. विपरीत परिस्थितियों में भी आपकी दूरगामी सोच और त्वरित निर्णय के कारण छत्तीसगढ़ राज्य आगे निकलकर प्रगति के नए सोपान तय कर रहा है.

यह भी पढ़ें:पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने और शराबबंदी पर हावी सियासत

भूपेश बघेल बेस्ट सीएम

पारवानी ने कहा कि हर किसी के पास विजन होता है और किसी के पास कार्य करने की क्षमता. मुख्यमंत्री जी के पास विजन एवं कार्य करने की क्षमता दोनों है. जिसने आपको प्रदेश का लोकप्रिय मुख्यमंत्री (हमर भूपेश) बनाया है. एवं देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री के रूप में नवाजा गया है. इस उपलब्धि के लिये चैम्बर परिवार हार्दिक शुभकामनायें देते हुए हुए निरंतर प्रगति और राज्य की खुशहाली की कामना करते हैं. पारवानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज आपके विचारों से प्रभावित होकर कुटीर एवं ग्रामोद्योग प्रकोष्ठ की स्थापना कर सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है.

गांवों में स्थित गैठानों में ग्रामीण औद्योगिक क्षेत्र के लिये गांवों के युवाओं के लिये तकनीकी सहायता हेतु महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिकीकरण सेवा ग्राम वर्धा के साथ छत्तीसगढ़ चैम्बर का एम.ओ.यू. किया जा रहा है. ताकि ग्रामीण युवाओं को उद्योग लगाने में तकनीकी दिक्कत न हों . उनके द्वारा बनाये गये उत्पादों को चैम्बर के व्यापारियों एवं व्यापारिक संगठनों के माध्यम से विक्रय करने का प्रयास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details