रायपुर: आज देशभर में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. प्रदेश के अलग-अलग जिले में मंत्रियों और विधायकों ने ध्वजारोहण किया. वहीं स्कूल-कॉलेज के छात्रों द्वारा रंगारग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
प्रदेश भर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस रायपुर में विक्रम उसेंडी ने ध्वजारोहण किया
कुशाभाऊ ठाकरे परिसर और नया भाजपा कार्यालय में तिरंगा फहराया गया. प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल मौजूद रहे.
बलौदाबाजार में लालजीत सिंह राठिया ने ध्वजारोहण किया
जिले में स्वतंत्रता दिवस जोर-शोर से मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्यतिथि विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लालजीत सिंह राठिया ने चक्रपाणी स्टेडियम में ध्वजारोहण किया. इस दौरान जिला कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और एसपी नीथू कमल भी उपस्थित थे.
सरगुजा में शिव कुमार डहरिया ने ध्वजारोहण किया
संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर के मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिले के प्रभारी और नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. वहीं प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री के पत्र का वाचन भी किया गया. साथ ही शहीद परिवारों से मुलाकात की और उनका सम्मान किया.
कवर्धा में अनिला भेड़िया ने ध्वजारोहण किया
जिले की प्रभारी मंत्री व महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने पीजी कालेज ग्राउंड में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी. इस अवसर पर आम जन सहित स्कूली छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी.
बेमेतरा में बृहस्पति सिंह ने ध्वजारोहण किया
नगर के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान में मुख्य स्वत्रंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हुआ. यहां मुख्य अतिथि सरगुजा विकास प्राधिकरण के बृहस्पति सिंह ने ध्वजारोहण किया और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया. साथ ही परेड की सलामी ली. इस दौरान मुख्य अतिथि के साथ कलेक्टर सिखा राजपूत तिवारी, एसपी प्रशांत ठाकुर ने खुले वाहन में बैठकर परेड की सलामी ली.
जगदलपुर में बस्तर सांसद दीपक बैज ने किया ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस के 73वें वर्षगांठ के मौके पर जगदलपुर शहर के लालबाग मैदान में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेने के बाद बस्तर सांसद दीपक बैज ने प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ा. प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने के साथ ही इन 8 महीनों में किए गए विकास कार्यों का विवरण दिया. बस्तर में हो रही भारी बारिश के बावजूद जवानों का मनोबल कम नहीं हुआ और बारिश से लबालब भरे लालबाग मैदान में जवानों ने भींगते हुए मार्च पास्ट कर तिरंगे को सलामी दी.
दुर्ग में चरणदास महंत ने ध्वजारोहण किया
दुर्ग के पुलिस परेड ग्राउंड में छग विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने ध्वजारोहण किया. साथ ही स्वतंत्रता दिवस के गौरवशाली इतिहास व देश की आजादी को याद किया. इस दौरान जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी समेत जिलेवासी भी मौजूद रहे. सभी ने देश की शान तिरंगे को सलामी दी. साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेशवासियों को दिये गये संदेश का वाचन किया.
बिलासपुर में ताम्रजध्वज साहू ने ध्वजारोहण किया
पुलिस ग्राउंड में 73वीं स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि गृहमंत्री ताम्रजध्वज साहू ने ध्वजारोहण किया. स्वतंत्रता दिवस पर हजारों की तादाद में लोग पुलिस ग्राउंड पहुंचे. परेड की सलामी लेते हुए गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया. साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया और शहीद परिवार को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने शानदार रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये.
बीजापुर में लखेश्वर बघेल ने ध्वजारोहण किया
जिले के खेल मैदान में स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य अतिथि बस्तर प्राधिकार के अध्यक्ष व बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान फायर मार्च पास्ट के जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी.
राजनांदगांव में मोहम्मद अकबर ने ध्वजारोहण किया
स्वतंत्रता दिवस जश्न ए आजादी का पर्व पूरे जिले में धूमधाम के साथ मनाया गया. म्युनिसिपल स्कूल मैदान में पर्यावरण एवं आवास व प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर सलामी दी है. इस दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी.
रायगढ़ में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे गांव में तिरंगा फहराया गया
जिले के बरमकेला ब्लॉक के डोंगिपानी गांव में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे गांव में तिरंगा फहराया गया. लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्राथमिक शाला के शिक्षक शशि कुमार बैरागी ने यह पहल किया. वहीं लोगों ने भी इसमें सहयोग किया.
महासमुंद में पुरुषोत्तम कंवर ने ध्वजारोहण किया
जिले में 73वीं स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. शासकीय महाविद्यालय मिनी स्टेडियम में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रदेश के मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कंवर ने ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक के साथ परेड का निरीक्षण करने के बाद मुख्य अतिथि के द्वारा मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया गया.