रायपुरःछत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने टीकाकरण को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. अमरजीत भगत ने केंद्र सरकार से सवाल करते हुए कहा है कि, भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार देखा जा रहा है कि वैक्सीनेशन के लिए पैसे लिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब दर्जनों प्रकार के टीके जनता को लगाए गए. लेकिन कभी भी किसी टीके के पैसे नहीं लिए गए. किसी भी नागरिक के साथ कोई भेदभाव नहीं हुआ. यह पहला अवसर है जब मोदी राज में दोहरी नीति देखने मिल रही है.
वैक्सीन की कीमतों में अंतर को लेकर केंद्र पर निशाना
अमरजीत भगत ने केंद्र और राज्य सरकार के लिए उपलब्ध वैक्सीन की कीमतों में अंतर को लेकर भी सवाल पूछे हैं. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में केंद्र, राज्य सरकार और निजी अस्पतालों को अलग-अलग दर पर वैक्सीन दिया जा रहा है. भारत में जब एक देश, एक कानून है. तो अलग-अलग दामों पर वैक्सीन क्यों मिल रही है. पूरे भारत की जवाबदारी प्रधानमंत्री की होती है. उन्हें अपनी जवाबदारी से नहीं भागना चाहिए.