छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : भूपेश कैबिनेट में लिए गए ये अहम फैसले - रायपुर मंत्रिमंडल की बैठक

मुख्यमंत्री निवास पर भूपेश कैबिनेट की बैठक हुई.

सीएम हाउस में कैबिनेट की बैठक

By

Published : Sep 24, 2019, 8:34 PM IST

Updated : Sep 24, 2019, 10:31 PM IST

रायपुर :मुख्यमंत्री निवास पर मंत्रिमंडल की बैठक हुई. कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए.

मुख्यमंत्री निवास पर मंत्रिमंडल की बैठक

भूपेश कैबिनेट के फैसले

  • छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्योत्सव- 2019 का आयोजन तीन दिवसीय होगा.
  • राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में राज्योत्सव - 2019.
  • राज्योत्सव में आयोजित किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन दिया जाएगा.
  • छत्तीसगढ़ लोक सेवा (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़े वर्गो के लिए आरक्षण) संशोधन अध्यादेश- 2019 जारी करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया.
  • जनगणना वर्ष 2011 की आबादी के अनुसार शासन द्वारा राज्य स्तरीय सीधी भर्ती के पदों में अनुसूचित जनजाति के लिए 32 प्रतिशत और अनुसूचित जाति के लिए निर्धारित किए गए 13 प्रतिशत के अनुरूप ही छत्तीसगढ़ लोक सेवा (पदोन्नति) नियम 2003 के नियमों में संशोधन करने का निर्णय लिया गया.
  • छात्रावास-आश्रम तथा कल्याणकारी संस्थाएं जो राज्य सरकार से अनुदान/मान्यता प्राप्त हैं, उन्हें कल्याणकारी योजनांतर्गत खाद्यान्न का आवंटन मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के अंतर्गत किया जाएगा.
  • योजना के तहत 15 किलो प्रति हितग्राही के मान से प्रति माह 655 टन चावल प्रदाय किया जाएगा. इस निर्णय से 471 कल्याणकारी संस्थाओं के 43 हजार 640 हितग्राही लाभान्वित होंगे.
  • छत्तीसगढ़ विधानसभा के सचिव पद को वर्तमान सचिव के कार्यकाल तक प्रमुख सचिव के पद पर उन्नयन करने का निर्णय लिया गया.
  • राज्य में पुलिस महानिदेशक स्तर के 3 अतिरिक्त पदों को भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा सहमति नहीं दिए जाने के फलस्वरूप भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को महानिदेशक वेतनमान में पदोन्नत करने के आदेश दिनांक 6.10.2018 को निरस्त करने का निर्णय लिया गया.
  • जांजगीर-चांपा जिले में पुलिस अभिरक्षा में सतीश नोरंगे की मृत्यु तथा दुर्ग एवं बेमेतरा स्थित गौशालाओं में पशुओं की मृत्यु की घटना की न्यायिक जांच की रिपोर्ट बैठक में प्रस्तुत की गई.
Last Updated : Sep 24, 2019, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details