रायपुर: कुछ ही दिनों में छत्तीसगढ़ का बजट पेश किया जाएगा. छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा जो एक अप्रैल तक चलेगा. बजट को लेकर सभी विभागों में तैयारियां की जा रही है.
इस बार बजट में इन प्वॉइंट्स पर रहेगा फोकस, 24 से होगी सत्र की शुरुआत - छत्तीसगढ़ बजट की तारीख
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने मंत्रिमंडल के साथ मिलकर बजट का ब्लूप्रिंट तैयार किया है, जिसे कैबिनेट में मंजूरी दी जाएगी.
छत्तीसगढ़ बजट
छत्तीसगढ़ के आगामी बजट का खाका तैयार कर लिया गया है. मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री की रायशुमारी पूरी हो चुकी है. बैठक में प्रस्ताव को कैबिनेट में मंजूरी दी जाएगी.
इस बार के बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई, सड़क और बिजली पर फोकस किया गया है. बता दें कि बजट को लेकर मुख्यमंत्री ने लगातार सभी कैबिनेट मंत्रियों से चर्चा कर उनकी राय ली है.