रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. बजट सत्र के दौरान सरकार से धान खरीदी, धान समर्थन मूल्य, शराबबंदी, रेत माफिया, सीमेंट के बढ़े दाम, बिगड़ती कानून व्यवस्था, हाथियों का आतंक और नियमितीकरण सहित कई मुद्दों को लेकर विपक्ष सवाल-जवाब करेगा.
धान के बाद जो सबेस बड़ा मुद्दा है, वो है शराबबंदी का. नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि सरकार शराबबंदी की बात करती है लेकिन उनके मंत्री का बयान कुछ और कहता है. उनका इशारा आबकारी मंत्री कवासी लखमा की तरफ था. कौशिक ने ये भी कहा कि मंत्री के बयान से लगता है कि उनकी आय का जरिया ही शराब है. कौशिक ने कहा कि सरकार धान खरीदी पर ही सरकार आई लेकिन सोसायटी इनकी 5 बजे बंद हो जाएगी, शराब की दुकान 10 बजे तक खुली रहती है. ऐसा लगता है कि इनकी घर पहुंच सेवा शराब के लिए ही है.
'कांग्रेस आरएसएस की तर्ज पर नहीं चलती'
मंत्री कवासी लखमा ने एक, दो नहीं बल्कि कई बार शराब को लेकर विवादित बयान दिया है. इसी महीने की 6 तारीख को लखमा ने कहा कि उनकी पार्टी यानी कांग्रेस आरएएस की तर्ज पर नहीं चलती. शराबबंदी में 2 साल और लगेंगे. उन्होंने और वक्त लगने की बात कही. 10 फरवरी को महासमुंद में लखमा ने फिर कहा था कि सरकारी शराब की दुकानें बंद नहीं होंगी. लखमा ने कहा कि अच्छी क्वॉलिटी की शराब दुकानों में उपलब्ध कराई जाएंगी.