छत्तीसगढ़ विधानसभा में राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन का अभिभाषण खत्म हो गया है. इसके साथ ही के साथ बजट सत्र की कार्यवाही 2 मार्च तक के लिए स्थगित की गई है. गुरुवार को सुबह 11 बजे से फिर सदन की कार्यवाही शुरू होगी. सुराजी गांव योजना के साथ ही नरवा, गरवा, घुरवा, बारी योजना ने रोजगार के अवसर को बढ़ाया है. गौठानों में गायों की सेवा हो रही है. गौठानों में जैविक खाद बन रही है. गौठान आर्थिक गतिविधि के केंद्र बने हैं.गोधन न्याय योजना से 100 लाख क्विंटल गोबर खरीदी हो चुकी है. गोबर खरीदी की राशि 200 करोड़ को पार कर चुकी है. 28 लाख क्विंटल वर्मी कंपोस्ट, सुपर कंपोस्ट, सुपर कंपोस्ट प्लस खाद का उत्पादन किया गया है. यह एक बड़ी उपलब्धि है.
chhattisgarh Budget session update: रायपुर: राज्यपाल बिस्वाभूषण हरिचंदन का अभिभाषण खत्म, भूपेश सरकार की योजनाओं की तारीफ
12:09 March 01
रायपुर: राज्यपाल बिस्वाभूषण हरिचंदन का अभिभाषण खत्म, भूपेश सरकार की योजनाओं की तारीफ
11:41 March 01
छत्तीसगढ़ विधानसभा में राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन का अभिभाषण शुरु
छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज से बजट सत्र की शुरुआत हो गई है. नए राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन का अभिभाषण जारी है. पहली बार सदन की कार्यवाही की पूरी जानकारी ऐप के जरिए विधायकों को दी जा रही है. इस सत्र में कोरोना काल से बंद दर्शकदीर्घा को फिर से खोल दिया गया है.
11:22 March 01
रायपुर: विधानसभा में कार्य मंत्रणा समिति की हुई बैठक, सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता रहे मौजूद
बुधवार को विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने किया. इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल, मंत्री रविंद्र चौबे और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल शामिल हुए.
08:05 March 01
chhattisgarh Budget session update: आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र, 6 मार्च को पेश होगा बजट
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 2023 बुधवार 1 मार्च से शुरू हो रहा है. आज राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र 2023 की शुरुआत होगी. इस साल बजट सत्र के दौरान कुल 14 बैठकें होंगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 6 मार्च को 2023 का और अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेंगे. यह जानकारी छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने दी है.
पहली बार ई- बजट किया जाएगा पेश: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 6 मार्च को अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेंगे. छत्तीसगढ़ विधानसभा में पहली बार ई- बजट पेश किया जाएगा. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बजट भाषण सीधे टेबलेट पर पढ़ेंगे. साथ ही विधानसभी में मौजूद सभी विधायक अपनी टैबलेट या लैपटॉप की मदद बजट 2023 को देख सकेंगे.
1 लाख करोड़ से ज्यादा का हो सकता है बजट:इस साल 2023 के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होंगे. इसलिए माना जा रहा है कि कांग्रेस की भूपेश सरकार चुनावी बजट पेश करेगी. ऐसा माना जा रहा है कि राज्य सरकार ने 2023-24 के लिए करीब 1 लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश कर सकती है.
01 मार्च से लेकर 24 मार्च तक चलेगा बजट सत्र: पहले दिन 1 मार्च को राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन का विधानसभा में अभिभाषण होगा. जिसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव पर चर्चा होगी. जिसके बाद 6 मार्च को सीएम भूपेश बघेल वित्तीय वर्ष 2023-24 और अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेंगे. होली के चलते 7 मार्च से लेकर 12 मार्च तक छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही स्तगित रहेगी. छत्तीसगढ़ का बजट सत्र एक मार्च से लेकर 24 मार्च तक चलेगा. चुनावी साल होने के चलते सरकार नई सौगातों के साथ सभी वर्ग को खुश रखने की कोशिश करेगी.
बीजेपी ने बुलाई विधायक दल की बैठक: बीजेपी ने बुधवार 01 मार्च की शाम को विधायक दल की बैठक बुलाई है. जिसमें बजट सत्र को लेकर चर्चा की जायेगी. साथ ही ज्वलंत मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाई जाएगी. इस बार राज्य की जनता के साथ ही देश भर की निगाहें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अंतिम बजट पर टिकी हुई है.
भूपेश सरकार दे सकती है कई सौगातें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बजट का अंतिम रुपरेखा तैयार कर चुके हैं. जिसके लिए उन्होंने सभी विभागों के मंत्रियों और अफसरों से भी चर्चा की है. जिसमें कृषि, गृह विभाग, स्वास्थ्य, रोजगार समेत सभी विभाग शामिल हैं. चुनावी साल होने के कारण इस साल के बजट में लोगों को भूपेश सरकार कई सौगात दे सकती है.
06:32 March 01
chhattisgarh Budget session update
बुधवार 1 मार्च से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरु होने जा रहा है. छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 6 मार्च को साल 2023 का बजट विधानसभा में पेश करेंगे.