रायपुर:प्रश्नकाल में डिप्टी स्पीकर संतराम नेताम का पहले सभी सदस्यों ने स्वागत किया. भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा " आप हमारी अनुपस्थिति में चुने गए. हमे जानबूझकर अनुपस्थित रखा गया. लेकिन फिर भी हम आपको शुभकामनाएं देते हैं. आज प्रश्नकाल में सबसे पहले सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने नल जल योजना के तहत टंकी और पाइप लाइन को लेकर सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि " नल जल के तहत जहां जहां टंकिया बनाई गई है. उसके आने जाने वाली सड़क को खोद दिया गया है. जिससे आने जाने वाले राहगीर उसमें गिर रहे हैं. उसे पूरा करा दे. "
दूसरे सवाल में लक्ष्मी ध्रुव ने अपने विधानसभा क्षेत्र में सूखा पीड़ित गांवों का जिक्र किया. जिसमें सियादाई, मोहल्ई और पत्थरीडीह में पानी नहीं है. वहां के लोग काफी परेशान है. मोहंदी और मगरलोड में भी पानी का संकट है. सूखाग्रस्त गांवों में नलजल योजना की व्यवस्था नहीं है. ऐसे गांवों में पानी की व्यवस्था कराने का आग्रह लक्ष्मी ध्रुव ने मंत्री गुरू रुद्र कुमार से की.
मंत्री गुरू रुद्र कुमार ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा " योजनाएं कंप्लीट होने के बाद उसका सर्वे कराने के बाद तत्काल प्रभाव से गड्ढे भरने का काम करें. सूखाग्रस्त क्षेत्रों में पानी को लेकर मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि " दो मल्टीविलेज स्कीम बनाई गई है. जिसमें साकरा समूह जल प्रदाय योजना है. घुटला समूह जल प्रदाय योजना है. जिससे सूखाग्रस्त इलाकों में पानी की समस्या दूर होगी. "