रायपुर:शून्यकाल के दौरान सबसे ज्यादा चिटफंड का मामला गूंजा. भाजपा लगातार राज्य सरकार पर हमलावर रही. भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि "चिटफंड निवेशकों के सिर्फ 32 करोड़ रुपये ही वापस हुए हैं. सरकार कार्रवाई के नाम पर बंदरबांट कर रही है. हजार करोड़ की राशि फंसी है." इस बीच मंत्रियों के टोका टाकी पर भाजपा विधायकों ने आपत्ति जताई. भाजपा विधायकों की संपत्ति पर मंत्री शिव कुमार डहरिया ने कहा कि "सरकार से प्रश्न है तो जवाब भी सरकार ही देगी. गलत बोलेंगे तो हस्तक्षेप तो करना होगा."
विपक्ष का हमला लगातार जारी रहा:शिवरतन शर्मा के बाद बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने भी सदन में अपनी बात रखी. अजय चंद्राकर ने कहा कि "शून्यकाल में कांग्रेसी सदस्य हमारे जवाब के बीच टोकेंगे तो हम नहीं बोलेंगे. आसंदी ने व्यवस्था देते हुए कहा कि सभी सहयोग करें. जिन सदस्य का नाम हो केवल वही बोलें. जितनी कार्रवाई होनी थी. वह नहीं हो रही है." जिस पर विधायक सौरभ सिंह ने कहा कि "यूपीए सरकार में चिटफंड कंपनियों की शुरुआत हुई. आज निवेशक सरकार की ओर आंख फाड़ कर देख रहे हैं." विधायक धर्मजीत सिंह ने भी सरकार को घेरते हुए कहा कि "दोषी कौन है यह सरकार को तय करना है. जांच करें, चिटफंड कंपनियों के प्रभावितों को राशि लौटाएं." इस बीच नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि "एक कंपनी का 3000 करोड़ फंसा हुआ है. सरकार जांच नहीं करा रही है."