रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने इस कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया. सीएम भूपेश बघेल ने इस बजट को भरोसे का बजट बताया. जिसमें उन्होंने प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों को 2500 रुपए हर माह बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की है.
सीएम बघेल ने की बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा करते हुए कहा कि "शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की नई योजना शुरू की जाएगी. रोजगार एवं पंजीयन केंद्र में पंजीकृत कक्षा 12वीं और 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवा, जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से कम होगी, उन्हें अधिकतम 2 वर्ष तक 25 सौ रुपये प्रतिमाह की दर से बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा करता हूं. इसके लिए 250 करोड़ का नवीन मद में प्रवधान रखा गया है."