रायपुर :कांग्रेस के अहम मुद्दे को जन जन तक पहुंचाने के लिए शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने टेंट लगाकर आम जनता को एलईडी स्क्रीन के माध्यम से बजट दिखाया ताकि लोग जागरूक रहें. ईटीवी भारत की टीम ने शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे से बातचीत की. गिरीश दुबे ने बताया कि " कार्यक्रम का मकसद यह था कि जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा में बजट प्रस्तुत कर रहे हों तो जनता को भी यह पता लगे कि उनके विषय में क्या कहा जा रहा है. उनके पक्ष में कैसे निर्णय लिए गए हैं. यही वजह है कि आज शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की. सैकड़ों लोगों ने बजट का लाइव प्रसारण देखा है."
आम जनता तक बजट का संदेश पहुंचाने का लक्ष्य :रायपुर जिला कांग्रेस कमेटी शहर प्रभारी और प्रदेश उपाध्यक्ष प्रतिमा चंद्राकर ने कहा कि" छोटे वर्ग के लोग चाहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हों, मितानिन हों या फिर रसोइया सभी बजट को सुनकर काफी खुश हुए. गरीबों के लिए आवास की व्यवस्था की गई है. पेंशन राशि बढ़ा दी गई है."