छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Budget 2023 : बजट लाइव दिखाने कांग्रेस ने अपनाया ये तरीका - प्रदेश उपाध्यक्ष प्रतिमा चंद्राकर

रायपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने राजधानी रायपुर के ईडी दफ्तर के सामने बजट का लाइव प्रसारण किया. यह प्रसारण एलईडी के माध्यम से किया गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने करीब 12:30 बजे राज्य का बजट पेश किया.

CM Bhupesh baghel budget
सीएम भूपेश के बजट का LED के जरिए प्रसारण

By

Published : Mar 6, 2023, 6:00 PM IST

Updated : Mar 7, 2023, 11:58 AM IST

रायपुर :कांग्रेस के अहम मुद्दे को जन जन तक पहुंचाने के लिए शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने टेंट लगाकर आम जनता को एलईडी स्क्रीन के माध्यम से बजट दिखाया ताकि लोग जागरूक रहें. ईटीवी भारत की टीम ने शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे से बातचीत की. गिरीश दुबे ने बताया कि " कार्यक्रम का मकसद यह था कि जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा में बजट प्रस्तुत कर रहे हों तो जनता को भी यह पता लगे कि उनके विषय में क्या कहा जा रहा है. उनके पक्ष में कैसे निर्णय लिए गए हैं. यही वजह है कि आज शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की. सैकड़ों लोगों ने बजट का लाइव प्रसारण देखा है."

आम जनता तक बजट का संदेश पहुंचाने का लक्ष्य :रायपुर जिला कांग्रेस कमेटी शहर प्रभारी और प्रदेश उपाध्यक्ष प्रतिमा चंद्राकर ने कहा कि" छोटे वर्ग के लोग चाहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हों, मितानिन हों या फिर रसोइया सभी बजट को सुनकर काफी खुश हुए. गरीबों के लिए आवास की व्यवस्था की गई है. पेंशन राशि बढ़ा दी गई है."

बजट में आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 5 हजार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भत्ता 10 हजार, सामाजिक पेंशन सुरक्षा योजना की राशि हर महीने 500 रुपए की गई है. स्कूलों में काम करने वाले स्वच्छताकर्मियों को 2800 रुपए प्रति माह मिलेंगे. कोटवारों और मितानिनों का भी मानदेय बढ़ाया गया है. मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता राशि भी 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार की गई है.

ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश ने पेश किया उम्मीदों का बजट

एलईडी का इस्तेमाल :पूर्व सांसद छाया वर्मा ने बताया कि " प्रचार प्रसार का एलईडी बहुत अच्छा माध्यम है. सभी के हाथों में मोबाइल है लेकिन फिर भी एलईडी के जरिए बजट दिखाया गया ताकि लोग इसे सामूहिक देखें. जब कोई ज्ञान सामूहिक रूप से प्राप्त किया जाता है तो वह स्थाई होता है.आगे भी कांग्रेस पार्टी ऐसे माध्यमों का इस्तेमाल जरूर करेगी."

Last Updated : Mar 7, 2023, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details