रायपुर:कोविड की रोकथाम के लिएशैक्षणिक संस्थाओं में बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई हुई. इस दौरान कई बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा ठीक से नहीं हो पाई. जिसके लिए विश्व बैंक के समर्थम ने चॉक परियोजना शुरू की जाएगी. इस योजना में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा. इसके लिए 400 करोड़ का प्रावधान है.
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना:स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंड्री स्कूल से पास आउट छात्रों के लिए शिक्षा सत्र 2023-24 में प्रदेश के चयनित महाविद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण शुरू किया जाएगा. महासमुंद, कोरबा, बिलासपुर और रायगढ़ में इंग्लिश मीडियम कॉलेज के लिए भवन के लिए 12 करोड़ रुपये का प्रावधान. रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, कांकेर, बस्तर, अंबिकापुर में अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय शुरु किए जाएंगे.
Chhattisgarh budget छत्तीसगढ़ बजट 2023 की बड़ी बातें
23 नए कॉलेज की स्थापना:इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में देश विदेश से छात्र छात्राएं आते हैं. नवा रायपुर अटल नगर में कैंपस सेंटर की स्थापना की जाएगी. 23 नए कॉलेज की स्थापना की जाएगी. बालक बालिका छात्रावास के लिए 13 करोड़ का प्रावधान है. आश्रमों, छात्रावासों के लिए 100 करोड़ का प्रावधान है. प्राथमिक एवं उच्चतर शिक्षा के विकास के लिए 400 करोड़ का प्रावधान है. राज्य रिसर्च फेलोशिप योजना शुरू की जाएगी.
Chhattisgarh budget 2023: कृषि क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणाएं, धान के उठाव और राजीव गांधी किसान न्याय योजना का बजट बढ़ा
नवा रायपुर में शिक्षक प्रशिक्षण संस्था :टीचर्स के लिए पढ़ने पढ़ाने के उचिक कौशल विकास के लिए नवा रायपुर में शिक्षक प्रशिक्षण संस्था खोली जाएगी. जिसके लिए 1 करोड़ रुपये का प्रावधान है. कोटा में छात्रावास निर्माण का प्रावधान. प्राथमिक शालाओं को पूर्व माध्यमिक, 8 पूर्व माध्यमिक शालाओं को हाईस्कूल और 17 हाईस्कूलों को हायर सेकेंड्री स्कूलों में उन्नयन किया जाएगा. 13 प्राथमिक शाला, 5 पूर्व माध्यमिक शाला, 10 हाईस्कूल और 18 हायर सेंकेंड्री स्कूलों का भवन निर्माण के लिए 30 करोड़ का प्रवाधान.
छात्रावास आश्रम और प्रयास विद्यालयों में रहकर पढ़ने वाले छात्रों को दी जाने वाली राशि 1000 से बढ़ाकर 1500 रुपये किया गया. पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के छात्रों को 700 रुपये प्रतिमाह की राशि बढ़ाकर 1200 रुपये किया गया.