बलौदाबाजार में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यहां पिकअप वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल पर चार लोग सवार थे. पलारी पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है
CG Breaking News: बलौदाबाजार में भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की मौत - छत्तीसगढ़ अपडेट न्यूज
20:50 February 04
बलौदाबाजार में भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की मौत
17:49 February 04
गौरेला पेंड्रा मरवाही में रेप कर वीडियो बनाने वाले आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
गौरेला पेंड्रा मरवाही में रेप कर वीडियो बनाने वाले आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. आरोपी ने रेप का वीडियो बनाकर पीड़िता के परिजनों को दिखाया था. कोर्ट ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. 12 साल की नाबालिग के साथ आरोपी ने रेप की वारदात को अंजाम दिया था. एडीजे किरण थवाईत ने सजा सुनाई है.
11:32 February 04
अंबिकापुर से कोरबा जा रही एंबुलेंस चोटिया में हुई दुर्घटनाग्रस्त, 5 घायल
कोरबा: अंबिकापुर से कोरबा जा रही बस चोटिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. एंबुलेंस में 2 ड्राइवर, 1 कंपाउंडर, 2 मरीज और 5 परिजन सवार थे. दुर्घटना में 5 लोगों को गंभीर चोट आई है. जिसमें 4 महिला जेना देवी, पवन कुमारी, दुलारी बाई, जय कली, और राजकुमार रवी 29 शामिल हैं. जानकारी के अनुसार अंबिकापुर में शुक्रवार की सुबह 10:00 बजे कार दुर्घटना में दो लोगों को चोटे आई थी. जिनके इलाज के लिए अंबिकापुर से रायपुर के लिए परिजन एंबुलेंस से जा रहे थे. एंबुलेंस में 10 लोग सवार थे. इसी दौरान शनिवार की सुबह 4 बजे कटघोरा-अंबिकापुर हाईवे स्थित चोटिया में एंबुलेंस विपरीत दिशा से आ रहे हैं एक दूसरे वाहन से टकरा गई.
दुर्घटना में पहले से ही घायल मरीजों के साथ ही एंबुलेंस में सवार अन्य लोगों को भी चोट आई है. जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरबा लाया गया है.
06:21 February 04
BREAKING NEWS:
बिलासपुर: चक दे इंडिया के अभिनेत्री चित्राशी रावत चार फरवरी यानी आज अभिनेता ध्रुव आदित्य के साथ शादी करेंगी. शादी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में होगी. ध्रुव आदित्य और चित्राशी की मुलाकात फिल्म प्रेममयी की शूटिंग के दौरान हुई थी. इस फिल्म में एक साथ काम किया था, जिसमें ध्रुव आदित्य ने चित्राशी के प्रेमी की भूमिका निभाई थी. करीब दस साल से ध्रुव आदित्य और चित्राशी एक दूसरे को जानते हैं और अच्छे दोस्त हैं.