छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Breaking News: बिलासपुर में कांग्रेस नेता की हत्या, दिनदहाड़े मारी गोली - छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

chhattisgarh breaking news
छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज

By

Published : Dec 14, 2022, 8:42 AM IST

Updated : Dec 14, 2022, 5:35 PM IST

17:34 December 14

बिलासपुर में कांग्रेस नेता की हत्या, दिनदहाड़े मारी गोली

बिलासपुर में कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सकरी बायपास रोड के पास कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी को गोली मारी गई है. मौके पर आला अधिकारी और एसएसपी पारुल माथुर पहुंच चुकी है. दिनदहाड़े गोलियों से इलाके में दहशत है.

16:32 December 14

राजनांदगांव: बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष तेजकुंवर नेताम के रिश्तेदारों पर एफआईआर

राजनांदगांव में बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष तेजकुंवर नेताम के रिश्तेदारों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. सा लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज हुआ है. पीड़ित पक्ष ने कोर्ट में केस दायर किया था. कोर्ट के आदेश के बाद यह मामला दर्ज हुआ है.

16:29 December 14

जांजगीर में सड़क हादसा, ट्रेलर ने छात्रा को मारी टक्कर

जांजगीर में सड़क हादसा हुआ है. एक ट्रेलर ने साइकिल सवार छात्रा को टक्कर मारी है. इस हादसे में छात्रा घायल हो गई है. उसे अस्पताल भेजा गया है

16:24 December 14

बिलासपुर में कांग्रेस विधायक शैलेष पांडेय का धरना

बिलासपुर में कांग्रेस विधायक शैलेष पांडेय ने लोगों के साथ विरोध प्रदर्शन किया है. रेलवे स्टेशन से बुधवारी बाजार जाने वाले रस्ते को खुलवाने के लिए शैलेष पांडेय सड़क पर उतर आए हैं. रेलवे स्टेशन रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए यह कार्रवाई की जा रही थी. जिसका विधायक शैलेष पांडेय ने विरोध किया है और धरने पर बैठ गए हैं. विधायक ने रेलवे के अधिकारियों को फटकार लगाई है. विधायक ने कहा जब तक रास्ता नहीं खुलेगा तब तक बैठे रहेंगे. रेलवे स्टेशन से इस इलाके के कई मार्ग जुड़ते हैं.

15:25 December 14

आरक्षण पर मंत्री अनिला भेड़िया ने राज्यपाल पर उठाए सवाल

बालोद:आरक्षण विधेयक को लेकर मंत्री अनिला भेड़िया ने राज्यपाल अनुसुईया उइके पर सवाल उठाया है. मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि राज्यपाल ने पहले प्रस्ताव मंगाया फिर हाथ खींच रहीं हैं. विधायक संगीता और विधायक कुंवर सिंह ने भी राज्यपाल पर हमला बोला है.

14:21 December 14

सौम्या 19 दिसंबर तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा

रायपुर: सौम्या 19 दिसंबर तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है. 20 से कोर्ट की छुट्टी होने की वजह से 19 को पेशी के बाद 14 जनवरी तक न्यायिक रिमांड बढ़ेगी.विशेष कोर्ट होने की वजह से यही कोर्ट PR, JR दे सकती है.

13:27 December 14

सौम्या चौरसिया को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा

रायपुर: ईडी सौम्या चौरसिया को कोर्ट लेकर पहुंची है. बुधवार को रिमांड की अवधि समाप्त होने पर कोर्ट लेकर पहुंची ईडी. ईडी ने जमीन से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोप में सौम्या को किया था गिरफ्तार. ईडी ने अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में किया पेश. कोर्ट ने सौम्या चौरसिया को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा.28 दिसंबर तक जेल में रहेगी सौम्या.

10:23 December 14

कवर्धा में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

कवर्धा:कुकदूर थाना के पोलमी में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मौके एक युवती घायल. मृतक का नाम इश्वर शयाम उम्र 21 साल. बिती रात की घटना है. कुकदूर से अपने गांव पोलमी जाने के दौरान हुआ हादसा. आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार.

10:10 December 14

बेमेतरा: पत्थर से सिर कुचल कर अज्ञात ने की युवक की हत्या

बेमेतरा: पत्थर से सिर कुचल कर अज्ञात ने युवक की हत्या की. अंधे कत्ल बना पुलिस के लिए चुनौती. आरोपी ने पुलिस को खुला चैलेंज किया. 18 दिसम्बर को एक और हत्या करने की चुनौती है. पर्ची लिख पुलिस को किया चैलेंज बनी चुनौती. आरोपी ने अपने आप को लिखा king. नवागढ़ थाना क्षेत्र ग्राम खैरी का मामला है.

09:57 December 14

राजीव गांधी जलाशय में बोट पलटी, युवक लापता

मुंगेली: राजीव गांधी जलाशय (खुड़िया बांध) में बोट पलट गई. एक युवक रोहित यादव लापता. मछली ठेकेदार का था कर्मचारी. घटना के बाद एक अन्य युवक ने तैरकर बचाई जान. रात 10 बजे की घटना. डेम में मछली जाल की निगरानी करते वक्त हुआ हादसा. खुड़िया पुलिस मौके पर पहुंची.

06:30 December 14

chhattisgarh breaking news

अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में एलएसी पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के मामले पर आज संसद में हंगामे के आसार हैं. मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान से असंतुष्ट कांग्रेस ने दोनों सदनों से वॉकआउट किया था. विपक्ष इस मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा है. वहीं, रक्षा मंत्री ने संसद को आश्वासन दिया कि भारतीय बल देश की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और वे इस पर किए जाने वाले किसी भी प्रयास को विफल करना जारी रखेंगे.

Last Updated : Dec 14, 2022, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details