छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BREAKING NEWS: छत्तीसगढ़ को मिली पहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी

chhattisgarh breaking news
छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज

By

Published : Dec 7, 2022, 7:11 AM IST

Updated : Dec 7, 2022, 8:00 PM IST

19:57 December 07

रायपुर: छत्तीसगढ़ को मिली पहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी

रायपुर: छत्तीसगढ़ को पहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी मिली है. 21 जनवरी को भारत न्यूजीलैंड के बीच खेला जायगा मुकाबला. राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच होगा.

18:49 December 07

नारायणपुर: सुरक्षा में तैनात जवान का रायफल लेकर फरार हुऐ नक्सली

नारायणपुर में सुरक्षा में तैनात जवान का रायफल लेकर नक्सली फरार हो गए हैं. जवान ओरछा बाजार स्थल में तैनात था. इस दौरान सीएफ जवान को चकमा देकर नक्सली जवान का रायफल लेकर फरार हो गए. पूरा मामला ओरछा थाना से 200 मीटर दूर का है. पुष्पकर शर्मा अतरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर नक्सल ऑपरेशन ने घटना की पुष्टि की है.

18:05 December 07

जगदलपुर में बेसन निर्माता पर कार्रवाई, 21 लाख रुपये का लगा जुर्माना

जगदलपुर के बेसन निर्माता व विक्रेता पर 21 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. बेसन पैकेट के नाम पर चने के जगह मटर का आटा बेचने का मामला सामने आने पर कार्रवाई की गई है. बस्तर अपर कलेक्टर हरेश मंडावी ने सुनवाई के दौरान जुर्माना लगाया है. निर्माता नारायण फूड्स व कंपनी के ऊपर 20 लाख व एसबी बाजार मैनेजर गिरीश जैन के ऊपर 1 लाख का लगा जुर्माना लगाया गया है. खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई.

15:00 December 07

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दो दिवसीय प्रवास पर महासमुंद पहुंचे

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दो दिवसीय प्रवास पर आज महासमुंद जिले के दौरे पर हैं. सरायपाली के भंवरपुर में भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी.

13:48 December 07

जगदलपुर शहर के लामनी जंगल में प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी

जगदलपुर शहर के लामनी जंगल में प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी. प्रेम में असफल होने का कारण बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक देर रात प्रेमी जोड़ों ने फांसी लगाई है. पुलिस मौके पर पहुंची है. फॉरेंसिक टीम भी पहुंची है. मृतकों की शिनाख्त करने में पुलिस जुटी है. यह बोधघाट थाना क्षेत्र का मामला है.

13:37 December 07

सिहावा: हाथी के हमले में किसान की मौत,पत्नी घायल

सिहावा: हाथी के हमले में किसान की मौत,पत्नी घायल. रिजर्व फारेस्ट के खल्लारी की घटना है. खेत की रखवाली करने गए थे पति-पत्नी. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया.

11:34 December 07

जशपुर: आर्केस्ट्रा के दौरान पार्किंग स्थल में हुई आगजनी

जशपुर: आर्केस्ट्रा के दौरान पार्किंग स्थल में हुई आगजनी. भीषण आग में लगभग 12 बाइक जलकर खाक. पार्किंग में खड़ी थी सभी बाइक. आगजनी का कारण अज्ञात. कोई जनहानी नही.विधायक विनय भगत के पिता स्वर्गीय रामदेव राम की स्मृति में आयोजित था आर्केस्ट्रा प्रोग्राम. जशपुर के चौकी सोनकयारी के ग्राम घाघरा का मामला. पुलिस जांच में जुटी है.

07:38 December 07

दिल्ली नगर निगम चुनाव रिजल्ट आज

दिल्ली: 42 मतगणना केंद्रों पर थोड़ी देर में गिनती शुरु होगी. पहला रुझान साढ़े 8 बजे से शुरू होगी. आज साफ हो जाएगा कि एमसीडी पर आप या फिर बीजेपी की कमान होगी.

06:33 December 07

CG BREAKING NEWS

संसद का शीतकालीन सत्र 2022 आज से शुरू होने वाला है. लोकसभा बुलेटिन के अनुसार, इस सत्र में सरकार की योजना 16 नए विधेयक पेश करने की है. वहीं, कांग्रेस ने फैसला किया है कि वह संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सीमा पर हालात, अर्थव्यवस्था की स्थिति और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए आरक्षण जैसे विषयों पर चर्चा की मांग करेगी.

Last Updated : Dec 7, 2022, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details