छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Breaking News: बिलासपुर में बाइक चालक को ट्रेलर ने मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल - छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

chhattisgarh breaking news
छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज

By

Published : Nov 28, 2022, 8:26 AM IST

Updated : Nov 28, 2022, 5:48 PM IST

17:46 November 28

बिलासपुर में बाइक चालक को ट्रेलर ने मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल

बिलासपुर रतनपुर हाइवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है. ट्रेलर के टक्कर से एक बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई है. हादसे के वक्त बाइक में चालक सहित 3 लोग सवार थे. हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया है. हादसे में दो अन्य बाइक सवार घायल हैं. मौके पर रतनपुर पुलिस पहुंची है.

16:18 November 28

चिरमिरी नगर निगम की सामान्य सभा में हंगामा

मनेंद्रगढ़: चिरमिरी नगर निगम की सामान्य सभा में जोरदार हंगामा हुआ है. विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर कई मुद्दों और महापौर की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाए हैं. इस दौरान नेताप्रतिपक्ष संतोष सिंह समेत भाजपा पार्षदों ने जमीन में बैठकर हंगामा किया है. नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह ने सामान्य सभा के बीच माइक फेका है. वार्ड नंबर 16 में सामुदायिक भवन के नाम बदले जाने को लेकर सभापति ने विपक्षी पार्षदों ने प्रश्न किया था.

15:58 November 28

कांकेर: ब्रह्मानंद की गिरफ्तारी को लेकर संशय बरकरार

झारखंड पुलिस चारामा से कांकेर के लिए निकल गई हैं. झारखंड फिलहाल पुलिस भानुप्रतापपुर नहीं आ रही है, टीम अभी भी कांकेर में है. जिसके बाद ब्रह्मानंद की गिरफ्तारी को लेकर संशय की स्थिति पैदा हो गई है. अभी भी ब्रम्हानंद नेताम व तमाम बीजेपी नेता भानुप्रतापपुर के चुनाव कार्यालय में मौजूद हैं.

15:48 November 28

ब्रह्मानंद नेताम की गिरफ्तारी के लिए कांकेर में झारखंड पुलिस की छापेमारी

ब्रह्मानंद नेताम को रेप के आरोप में गिरफतार करने आई झारखंड पुलिस कांकेर में लगातार छापेमारी कर रही है. फिलहाल झारखंड पुलिस चारामा में मौजूद है. बीजेपी प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम पर नाबालिक से दुष्कर्म का आरोप है. साथ ही अन्य आरोपी नरेश सोनी और दीपंकर सिन्हा के घर में भी झारखंड पुलिस दबिश दे चुकी है.

13:42 November 28

भानुप्रतापपुर स्थित विधानसभा कार्यालय पहुंचे भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम

भानुप्रतापपुर: विधानसभा चुनाव कार्यलय में भाजपा बड़े नेताओं के साथ साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी पहुंच रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम चुनाव कार्यालय पहुंचे. साथ में पूर्व मंत्री महेश गागड़ा मौजूद है. गौरतलब हो कि झारखंड पुलिस आज गिरफ्तार करने पहुंची कांकेर पहुंची है. चारामा में पुलिस की टीम ब्रम्हानंद नेताम को खोज रही है.

13:38 November 28

गुंडरदेही नगर पंचायत क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी ने जीती विश्वास मत

बालोद: बालोद जिले में सियासी भूचाल के बीच भाजपा ने अविश्वास प्रस्ताव में फतेह की है. गुंडरदेही अविश्वास प्रस्ताव में आज मतदान में भाजपा की प्रत्याशी रानू सोनकर ने विश्वास मत पाया है.15 में से भाजपा को मिले 7 वोट 3 रहे अनुपस्थित और कांग्रेस को मिला 5 वोट. गुंडरदेही नगर पंचायत क्षेत्र में जीत का माहौल जश्न में डूबी भाजपा.

11:46 November 28

कांकेर में भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम को गिरफ्तार करने पहुंची झारखंड पुलिस

कांकेर:झारखंड पुलिस कांकेर पहुंची है. भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम को गिरफ्तार करने झारखंड पुलिस पहुंची है. कांकेर कोतवाली पुलिस भी साथ में है. बता दें कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा नेता ब्रम्हानंद नेताम प्रत्याशी है. इन पर रेप का आरोप लगा है.

10:42 November 28

नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने किया बड़ा दावा

सुकमा:नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने बड़ा दावा किया है. पिछले 11 महीनों में देशभर में 1 सौ 32 नक्सलियों की मौत की पुष्टि की. इस दौरान 31 जवानों को मारने और 154 जवानों को घायल करने का भी दावा किया. पीएलजीए की 22वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. नक्सली, ग्यारह महीनों में 69 पुलिस मुखबिरों की हत्या करना भी स्वीकारा है.

06:23 November 28

chhattisgarh breaking news

गुजरात: गुजरात में चुनावी महासमर अंतिम दौर में है. आज पीएम मोदी गुजरात के चार जगहों पर चुनावी जनसभा करेंगे. इसके अलावा बीजेपी के सीनियर लीडर भी चुनाव को लेकर कैंपेन करेंगे.

Last Updated : Nov 28, 2022, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details