रायपुर:सीएम भूपेश बघेल ने ईडी और आईटी के अफसरों पर गंभीर आरोप लगाया है. सीएम ने ट्टवीट कर कहा है कि आरोपी अफसरों को मुर्गा बनाकर ईडी और आईटी की टीम पीट रही है. इसकी शिकायत हमारे पास पहुंची है. ऐसी शिकायतें आगे भी मिलीं तो पुलिस कार्रवाई की जाएगी.
Breaking News: आरोपी अफसरों को मुर्गा बनाकर पीट रही ईडी और आईटी-सीएम भूपेश बघेल - national breaking news
18:11 November 27
आरोपी अफसरों को मुर्गा बनाकर पीट रही ईडी और आईटी-सीएम भूपेश बघेल
16:20 November 27
सरगुजा में दस साल के बच्चे के अपहरण और मर्डर की गुत्थी सुलझी
सरगुजा में दस साल के बच्चे के अपहरण और मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. रिश्ते का चाचा ही बच्चे का कातिल निकला है. पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया. बच्चे के घर से निकलने के बाद उसने बच्चे को किडनैप किया. फिर अपहरण कर गला दबाकर हत्या कर दी. उसके बाद गांव में शव को दफान दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
09:05 November 27
Breaking News:
सूरजपुर वन मंडल के वन परीक्षेत्र घुई ग्राम पकनी में आज एक नर दंतैल हाथी का शव मिला है. सूचना मिलने के बाद वन विभाग अमला मौके पर पहुंच गया है. हाथी के मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट होगा. हाथी की उम्र करीब 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है. ग्रामीणों ने वन विभाग को हाथी के शव मिलने की जानकारी दी.