रायपुर:रायपुर में बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है. इस मीटिंग में भानुप्रतापपुर उपचुनाव के प्रत्याशी को लेकर मंथन हुआ. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को नामों की लिस्ट सौंपी गई है. बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह और कई सांसद विधायक मौजूद थे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि भानुप्रतापपुर के लिए 17 प्रत्याशियों का नाम आया था. जिसमें 5 नामों का पैनल आलाकमान को भेजा जा रहा है. जल्द ही दिल्ली से उम्मीदवार की घोषणा होगी.
Breaking News : रायपुर में बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक खत्म, भानुप्रतापपुर उपचुनाव पर हुआ मंथन - छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें
20:12 November 12
रायपुर में बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक खत्म, भानुप्रतापपुर उपचुनाव पर हुआ मंथन
16:51 November 12
रायपुर में बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक शुरू
रायपुर:रायपुर में बीजेपी चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई है. इस मीटिंग में भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर रणनीति और उम्मीदवार को लेकर चर्चा हो रही है. बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह और बीजेपी चुनाव समिति के सदस्य मौजूद हैं.
15:35 November 12
सीएम भूपेश बघेल पहुंचे अर्जुनी, भेंट मुलाकात कार्यक्रम में हुए शामिल
राजनांदगांव:सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव दौरे के तहत अर्जुनी पहुंच गए हैं. यहां सीएम भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. अर्जुनी के हाई स्कूल मैदान में यह कार्यक्रम किया जा रहा है. कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद हैं.
15:01 November 12
दुर्ग में सिंगर नीलेश डेहरे की हत्या में एक और आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग/भिलाई: भिलाई में सिंगर की हत्या केस में एक और आरोपी गिरफ्तार हुआ है. 10 लोगों पर आरोप है कि उन्होंने 17 अक्टूबर को सिंगर नीलेश डेहरे की हत्या कर दी. पीट पीटकर उसे मौत के घाट उतारा फिर उसके शव को बोरी में बंद कर नदी में बहा दिया. डेढ़ लाख के लेनदेन और गिरवी रखी स्कूटी को लेकर सिंगर की हत्या का आरोप है.
09:38 November 12
सरगांव नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव स्थगित
मुंगेली: अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान न होने पर पार्षद हंगामा कर रहे हैं. पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी धरने पर बैठे. मुंगेली जिले के सरगांव नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्तवा लाया गया है. कांग्रेस पार्टी के राजीव तिवारी नगर पंचायत सरगांव के अध्यक्ष है. पीठासीन अधिकारी की तबियत बिगड़ने से आज मतदान टलने पर पार्षदगण पीठासीन अधिकारी पर आरोप लगा रहे हैं. उपस्थित पार्षदों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल मतदान कराने की मांग कर रहे हैं. जिला प्रशासन के खिलाफ नारा लगा रहे हैं. बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है और स्थिति तनावपूर्ण है.
09:32 November 12
सामान्य प्रशासन विभाग ने एसीएस, प्रमुख सचिव से लेकर सीईओ जिला पंचायत को लिखा पत्र
रायपुर:सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी एसीएस, प्रमुख सचिव से लेकर सीईओ जिला पंचायत को पत्र लिखा है. इसमें इन सभी से सांसदों विधायकों और जनप्रतिनिधियों से सद्व्यवहार के साथ उनके द्वारा मांगी गई जानकारी का तथ्यात्मक विवरण देने निर्देश दिया है. जीएडी ने इससे पहले 2 अगस्त को भी यह पत्र लिखा था. चार महीने बाद पुनः पत्र लिखना पड़ा है. समझा जा रहा है कि पूर्व में दिए निर्देशों का पालन न होने की बात सामने आने पर पुनः ताकीद की गई है.
07:23 November 12
राजनांदगांव में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरा
राजनांदगांव: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव जिले के प्रवास पर रहेंगे. ग्राम लाल बहादुर नगर और अर्जुनी में भेंट मुलाकात कार्यकर्म करेंगे. 80 करोड़ रुपए से अधिक की विकास कार्यों की सौगात देंगे. दोपहर 12 बजे सीएम भूपेश बघेल पहुंचेंगे.
06:30 November 12
Breaking News
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी शनिवार को मतदान (Himachal voting 2022) होगा. सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे. शुक्रवार को सभी पोलिंग पार्टीज अपने गंतव्य पर पहुंच गई थी. प्रदेश में इस बार 55 लाख से अधिक वोटर्स अपने अपने मत का प्रयोग करेंगे और 412 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद (Himachal election 2022) करेंगे.