छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Breaking News: बिलासपुर के नेहरू चौक स्थित स्मार्ट टायलेट पर लगी आग, फायर ब्रिगेड मौके पर - national breaking news

छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज
छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज

By

Published : Nov 24, 2022, 9:13 AM IST

Updated : Dec 13, 2022, 11:56 AM IST

17:07 November 25

बिलासपुर के नेहरू चौक स्थित स्मार्ट टायलेट पर लगी आग, फायर ब्रिगेड मौके पर

बिलासपुर के नेहरू चौक स्थित स्मार्ट टायलेट पर आग लगने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई. स्मार्ट टायलेट के रूम पर लगे वायरिंग में आग लगी थी. शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की संभावना जताई जा रही है. हादसे में किसी प्रकार जन हानि नहीं हुई है.

16:47 November 25

बलरामपुर में नक्सली द्वारा छुपाए गए आधा दर्जन आईडी बरामद

छत्तीसगढ़ झारखंड की सीमा पर पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है. बलरामपुर में नक्सली द्वारा छुपाए गए आधा दर्जन आईईडी बरामद को पुलिस के संयुक्त टीम ने बरामद किया. आईईडी को मौके पर ही डिफ्यूज किया गया है. छत्तीसगढ़ झारखंड की सीमा पर बसे ग्राम थलिया गांव से इन्हें बरामद किया गया है. मामले की पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने पुष्टि की है.

15:50 November 25

धमतरी में दुष्कर्म पीड़िता अपने पति और बच्चे के साथ धरने पर बैठी

धमतरी में दुष्कर्म पीड़िता अपने पति और बच्चे के साथ धरने पर बैठ गई है. पाड़िता एसपी दफ्तर के सामने धरना देकर न्याय की गुहार लगा रही है. आरोपियों ने दुष्कर्म के बाद महिला का वीडियो बनाया और वायरल कर दिया. पीड़ित महिला ने कुरूद थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर दर्ज होने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं. पीड़ित परिवार ने आरोपी द्वारा धमकी देने का आरोप भी लगाया है. पुलिस के आश्वासन के बाद पीड़िता ने धरना समाप्त किया.

17:31 November 24

राजस्थान से भागकर बिलासपुर कलेक्ट्रेट ज्ञापन सौपने पहुंचे मजदूर, बंधक बनाने लगाया आरोप

राजस्थान से भागकर आये मजदूरों ने बिलासपुर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा है. बिलासपुर कलेक्टर ऑफिस में करीब 25 से अधिक की संख्या में मजदूरों ने ज्ञापन देने पहुंचे थे. जिले से दो माह पहले 30 मजदूर ईंट भट्टे में ईट बनाने के लिए राजस्थान गए थे. मजदूरों ने पूरा मजदूरी नहीं देने और मजदूरी मांगने पर उन्हें मारने पीटने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि बंधक बना कर उनसे काम कराया जा रहा था. मौका पा कर वे सभी वहां से भाग निकले. जन साहस मजदूर हेल्पलाइन नंबर पर डायल कर मदद मांगी थी. पीडितों में मस्तूरी व कोटमीसोनार जैसे अलग अलग क्षेत्र के मजदूर शामिल हैं.

12:46 November 24

भूपेश कैबिनेट की बैठक: आरक्षण संशोधन विधेयक 2022 के प्रस्ताव को मंजूरी, सीएम अब 110 करोड़ स्वेच्छानुदान दे सकेंगे

सीएम बघेल की कैबिनेट बैठक समाप्त हो गई है. रायपुर में भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक हुई. इसमें आरक्षण संशोधन विधेयक 2022 के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया. सीएम अब 110 करोड़ स्वेच्छानुदान दे सकेंगे.

11:24 November 24

बीजापुर में मलेरिया और एनीमिया से पीड़ित छात्रा की मौत

बीजापुर: मलेरिया और एनीमिया पीड़ित छात्रा की मौत हो गई है. जिला अस्पताल में 11 वीं की छात्रा सुशीला पुनेम ने तोड़ा दम. पोस्ट मेट्रिक आश्रम उसूर में अध्ययनरत थी छात्रा. गंभीर अवस्था में आज उसूर CHC में एडमिट कराया गया था, जहां से जिला अस्पताल लाया गया था. शाम 6 बजे बच्ची ने दम तोड़ दिया है. बीईओ संतोष गुप्ता ने की पुष्टि.

06:28 November 24

chhattisgarh breaking news

गुजरात चुनाव का चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है. आज प्रधानमंत्री मोदी पालनपुर, मोडासा, देहगाम और बालवा में जनसभाएं करेंगे.

Last Updated : Dec 13, 2022, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details