छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CG Breaking News: बीजापुर में विस्फोटक सहित तीन माओवादी सहयोगी गिरफ्तार - स्वामी विवेकानंद की जयंती

chhattisgarh breaking news
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर

By

Published : Jan 12, 2023, 7:12 AM IST

Updated : Jan 12, 2023, 8:42 PM IST

20:40 January 12

बीजापुर में विस्फोटक सहित तीन माओवादी सहयोगी गिरफ्तार

बीजापुर में विस्फोटक सहित 03 माओवादी सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है. थाना बसागुडा और STF की संयुक्त कार्रवाई हुई है. बासागुडा इलाका से माओवादी सहयोगी गिरतारी हुई है.

11:53 January 12

रायगढ़ निकाय उपचुनाव: वार्ड 27 में भाजपा ने मारी बाजी

रायगढ़ ब्रेकिंग: वार्ड 27 के उपचुनाव के अंतिम परिणाम में भाजपा ने मारी बाजी

सरिता राजेंद्र ठाकुर - 865 बीजेपी

रानी अशोक सोनी - 599 कांग्रेस

योगेश्वरी कुर्रे - 182 निर्दलीय

रोमा राय - 13 जनता जोगी कांग्रेस

प्रेम कुमारी इंनोसेंट - 57 बसपाटा - 6

10:47 January 12

कोलकाता के झुपरी मार्केट में भीषण आग

पश्चिम बंगाल: कोलकाता के झुपरी मार्केट में भीषण आग. पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. पश्चिम बंगाल दमकल सेवा मंत्री सुजीत बोस ने बताया आग के कारणों की जांच की जा रही है. आग पर अब काबू पा लिया गया है, कुछ जगहों पर आग लगी है. जिसे बुझाने का काम जारी है.

09:51 January 12

अवैध शराब से भरा ट्रक और कार दुर्ग पुलिस ने पकड़ा

दुर्ग ब्रेकिंग: अवैध शराब से भरी ट्रक व कार पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा. मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ लाकर खपाया जा रहा था अवैध शराब. पुलिस ने कोहका भिलाई निवासी विनोद पटेल को किया गिरफ्तार. पुलिस ने ट्रक और कार से किया 550 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त. अंग्रेजी शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही. पुलिस ने ट्रक सहित 1 टाटा सफारी व डेडसन कार को भी किया जब्त. धमधा थाना पुलिस ने धारा 34(32) के तहत अपराध दर्ज कर शुरू की जांच.

08:35 January 12

पश्चिम बंगाल: बीरभूम के एक स्कूल में मिड डे मील में सांप

पश्चिम बंगाल: बीरभूम के एक स्कूल में मिड-डे मील में सांप मिला. घटना मंडलपुर प्राथमिक विद्यालय में हुई. जिला प्राथमिक विद्यालय परिषद के अध्यक्ष पी नायक ने बताया" सभी छात्रों को अस्पताल ले जाया गया, मैं अस्पताल भी गया और माता-पिता से बात की.छात्र अब ठीक हैं"

06:56 January 12

BREAKING NEWS

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है. सीएम भूपेश 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राजधानी रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बघेल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि "स्वामी विवेकानन्द के विचारों ने संपूर्ण समाज को एक नई दिशा दी है. उन्होंने अपने उपदेशों और ओजस्वी व्याख्यानों से देश-दुनिया को मानव जाति की सेवा का मार्ग दिखाया."

Last Updated : Jan 12, 2023, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details