रायपुर ब्रेकिंग: एक दिवसीय भारत न्यूजीलैंड इंटरनेशनल मैच को लेकर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों की प्रेस वार्ता. पीसी में कहा- क्रिकेट मैच को लेकर बनाई गई है कमेटी. सिक्योरिटी, वेजेस और फूड जैसे कई कमेटिया बनाई गई है. कमेटी में विनय साह, पप्पू भाटिया, राजेश दवे है मुख्य. विजय शाह ने बताया कि पहला मैच है तो हम लोग नागपुर भी गए थे. 500 से ऊपर लोगों को लगाया जा रहा है. स्टेडियम के आजू बाजू के लिए पार्किंग बनाई गई है.एनआरडीए द्वारा मिलकर किया जा रहा है ..प्रशासन के सहयोग से पूरा मैच हो रहा है . टिकट ऑनलाइन मिलेगी. 300 रुपए स्टूडेंट के लिए ..आईडी दिखाकर वो टिकट ले सकेंगे. 500, 100, 1250 1550 रुपये के भी टिकट होंगे. सिलावर 5000 हजार रुपये, गोल्ड 6000, प्लेटिनम 7500 रुपए होगा. केबिन 10,000 हजार रुपये होगा.
CG Breaking News: भारत न्यूजीलैंड इंटरनेशनल मैच को लेकर सीजी स्टेट क्रिकेट संघ की पीसी - Rare Himalayan Griffon Vulture captured
14:11 January 09
भारत न्यूजीलैंड इंटरनेशनल मैच को लेकर सीजी स्टेट क्रिकेट संघ की पीसी
13:43 January 09
नारायणपुर: कलेक्टर एसपी ने बुलाई शांति बैठक
नारायणपुर जिला कलेक्टर और पुलिस अधिक्षक की अध्यक्षता में जनपद पंचायत नारायणपुर क्षेत्र के सिरहा, गुनिया, गायता, पुजारी, बैगा, पटेल और सरपंचों की संयुक्त बैठक बुलाई गई है.
जिले में धर्मांतरण विवाद को लेकर बने अशांति के माहौल पर काबू पाने के लिए यह बैठक है. जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से लगातार शांति बैठकों का दौर जारी है.
13:25 January 09
बालोद में गुरुर नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
बालोद: जिले के गुरुर नगर पंचायत का अविश्वास प्रस्ताव हुआ पारित. अध्यक्ष टिकेश्वरी साहू हुए परास्त, सभी पार्षदों ने मिलकर लाया अविश्वास प्रस्ताव. पूरी जानकारी निकलने में कुछ समय शेष .पार्षद अभी भी नगर पंचायत के अंदर. नगर पंचायत के बाहर राजनीतिक गलियारे में मची खलबली. भाजपा कांग्रेस दोनों दलों के नेता जनप्रतिनिधि मौजूद.
13:02 January 09
किरंदुल बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय में शव मिलने से सनसनी
दंतेवाड़ा किरंदुल बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय में अज्ञात शव मिलने से सनसनी. लोगों ने पुलिस को दी सूचना. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. शव की शिनाख्त नहीं हुई. किरंदुल थानाक्षेत्र का मामला.
11:28 January 09
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक: गेड़ी दौड़ में जीपीएम की आदिवासी बालिका ने जीता गोल्ड
गौरेला पेंड्रा मरवाही: राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता गेड़ी दौड़ में जिले का नाम रोशन. दूरस्थ वनांचल ग्राम घाटबहरा की रहने वाले आदिवासी बालिका सफिला कवर ने जीता गोल्ड मैडल.18 से 40 साल के खिलाड़ियों में किया था सफिला कवर ने प्रतिनिधित्व. जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत दी बधाई.
11:01 January 09
कानपुर में मिला दुर्लभ हिमालयी गिद्ध
दुर्लभ हिमालयी ग्रिफॉन गिद्ध कानपुर कब्रिस्तान से पकड़ा गया. Rare Himalayan Griffon Vulture captured
10:15 January 09
कोरिया में ग्रामीणों ने किया उपचुनाव का बहिष्कार
कोरिया उपचुनाव ब्रेकिंग:ग्राम पंचायत उरुम्दुगा के दुधनियाकला गांव में सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया उपचुनाव का बहिष्कार. मतदान स्थल पर ग्रामीणों को समझाने पहुंची एसडीएम. ग्रामीणों को समझाने के बावजूद भी ग्रामीण नहीं हो रहे मतदान के लिए तैयार.
09:13 January 09
breaking news
भिलाई ब्रेकिंग: पुरानी भिलाई थाने अंतर्गत हथखोज में आधी रात दो गुटों के बीच जमकर विवाद हो गया. विवाद में एक गुट को आई चोटें. चाकूबाजी से दूसरे गुट में दो की मौत. खुर्सीपार और पुरानी भिलाई थाना की पेट्रोलिंग और क्राइम की टीम मिलकर 2 घंटे के अंदर 8 आरोपी पकड़े. बाकियों की पहचान और खोजबीन जारी. Dispute between two groups in Bhilai