बीजापुर: बीजापुर में नक्सलियों के मंसूबों पर सुरक्षाबलों ने पानी फेर दिया है. सुरक्षाबलो ने 25 किलो का आईईडी बरामद किया है. एटेपाल के बीच में यह आईईडी लगाया गया था. इसके साथ ही बड़ी नक्सली वारदात होने से पहले टल गई है
CG Breaking News: बीजापुर में नक्सलियों की साजिश फेल, 25 किलो का आईईडी बरामद
19:43 January 07
बीजापुर में नक्सलियों की साजिश फेल, 25 किलो का आईईडी बरामद
18:36 January 07
छत्तीसगढ़ में शीतलहर, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
रायपुर: मौसम विभाीग ने शनिवार को फिर एक बार शीतलहर को लेकर 48 घंटे का येलो अलर्ट जारी किया है. शीतलहर को लेकर मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया येलो अलर्ट 9 जनवरी की सुबह तक किया गया है. प्रदेश के कोरिया, सूरजपुर, कवर्धा, पेंड्रारोड और उससे लगे हुए जिलों के एक -दो स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना है.
18:28 January 07
धर्मांतरण पर राजनीति, रमन सिंह के आरोपों पर सीएम बघेल का पलटवार
गरियाबंद: रमन सिंह के आरोपों पर गरियाबंद में सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. सीएम बघेल ने कहा कि "सबसे ज्यादा धर्मांतरण रमन सिंह के कार्यकाल में हुआ. भाजपा द्वारा राम के नाम पर चुनाव की तैयारी के आरोप भी सीएम बघेल ने पलटवार किया है. सीएम ने कहा कि राम वनवासी राम है. जबकि बीजेपी ने राम का क्रोधित रूप दिखाया है. बीजेपी राम और गाय के नाम पर वोट लेती है. मगर गाय के लिए कुछ नहीं करती है और न ही भगवान के लिए कुछ करती है"
15:42 January 07
कोरबा: मंच पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे
कोरबा के मंच पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे हैं. मंच पर प्रदेश के सभी वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद थे. इसस पहले हेलीकाप्टर से इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंचे.
15:21 January 07
रायपुर में कांग्रेस का प्रेस कॉन्फ्रेस, बीजेपी पर लगाया आरोप
रायपुर में कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेस का आयोजन किया. सुशील आनंद शुक्ला, महापौर एजाज ढेबर, निगम सभापति प्रमोद दुबे, ज्ञानेश शर्मा समेत अन्य नेता मौजूद रहे. जीई रोड पर बन रेह चौपाटी का बीजेपी के विरोध पर सवाल उठाया है. कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि 90 फीसदी काम हो जाने के बाद उसका विरोध करना भाजपा की निम्न स्तर की मानसिकता को दर्शाता है.
महापौर एजाज ढेबर ने कहा, यूथ हब जो बन रहा है, वो 4 जून 2018 का प्रस्ताव है. इसका स्थल निरीक्षण तत्कालीन मंत्री राजेश मूणत ने अधिकारियों के साथ किए थे. इसमें तत्कालीन कलेक्टर, कमिश्नर समेत सभी अधिकारियों की सहमति थी. जगह तय होने के बाद उसमें काम शुरू हुआ है.
महापौर ने राजेश मूणत पर दोहरी राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्हों ने कहा कि मास्टर प्लान की जरूरत स्थायी निर्माण पर होता है, यहां स्थायी निर्माण नहीं हो रही है. भाजपा सरकार के समय तय प्लान के अनुसार काम हो रहा है. उन्होंने कहा, राजेश मूणत अपनी राजनीति चमकाने, अपनी टिकट बचाने के लिए राजनीति कर रहें है.
14:30 January 07
अमित शाह का दौरा काफी महत्वपूर्ण: ओपी चौधरी
कोरबा ब्रेकिंग: अमित शाह के दौरे के पूर्व भाजपा नेता ओपी चौधरी ने की ETV भारत से खास बातचीत. कहा दौर बेहद महत्वपूर्ण. लोकसभा की रिपोर्ट भी सौपेंगे. सीएम के चेहरे पर फिलहाल कोई बात नहीं. कोयला मामले को उजागर करने पर एफआईआर को बताया दुर्भाग्यपूर्ण.
14:08 January 07
गरियाबंद राम मंदिर में भूपेश बघेल
गरियाबंद ब्रेकिंग:राम मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल. प्रदेश की खुशहाली के लिए की कामना. गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक अमितेश शुक्ला भी साथ में
13:14 January 07
कोरबा: अमित शाह की सभा में काले कपड़े पहनने की मनाही, सुरक्षाकर्मी उतरवा रहे कपड़े
कोरबा ब्रेक: अमित शाह की सभा में विरोध का भी है डर. काले रंग के किसी भी तरह के कपड़े पहनकर सभा स्थल में प्रवेश की मनाही. काला शर्ट, जैकेट या फिर अन्य किसी भी तरह के कपड़े पहनकर आने वालों से लोगों से सुरक्षाकर्मी उतरवा रहे कपड़े.
13:13 January 07
कोरबा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आम सभा के लिए मंच तैयार
कोरबा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आम सभा के लिए मंच तैयार, दोपहर 2:30 बजे है प्रोटोकॉल के अनुसार आने का समय. भाजपा ने तय किया है 50 हजार लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह अमित शाह के साथ ही हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे कोरबा.
12:55 January 07
सरगुजा में ठंड से युवक की मौत
सरगुजा ब्रेकिंग: सरगुजा में शुरू हुआ ठंड का प्रकोप, ठंड से एक की मौत, एक की हालत गंभीर. शराब के नशे में रात भर खुले में सो गए थे युवक, सुबह एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, डाक्टर ने ठंड से मौत होने की जताई है आशंका. पोस्टमॉर्टम के बाद होगी मौत के कारणों की पुष्टि. मैनपाट के रोपाखार की घटना.
12:11 January 07
कोरबा में सड़क हादसों में दो की मौत, 3 घायल
कोरबा ब्रेकिंग: बीती रात से अब तक तीन बड़े सड़क हादसे में दो की मौत, तीन घायल. गांव कनबेरी के पास तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को मारी ठोकर. मौके पर ही कनबेरी निवासी 25 साल के युवक देवेंद्र सोनी की मौत. बिलासपुर कटघोरा नेशनल हाईवे में रजकम्मा के पास हुआ दूसरा बड़ा सड़क हादसा. तेज रफ्तार पिकअप के चालक ने बाइक सवारों को मारी ठोकर. हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल. इलाज के लिए एक युवक को कराया गया अस्पताल में भर्ती. घटना के बाद दोनों ही चालक वाहन सहित फरार. कटघोरा और सर्वमंगला पुलिस वाहन चालकों की तलाश में जुटी.
10:46 January 07
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य शशिकांता राठौर का निधन
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य शशिकांता राठौर का जांजगीर में निधन हो गया. सुबह हार्ट अटैक के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई. शशिकांता राठौर का डायलिसिस भी चल रहा था.
10:28 January 07
रायपुर एजुकेशन हब में अवैध चौपाटी के विरोध में भाजपा आज करेगी सद्बुद्धि यज्ञ
रायपुर ब्रेकिंग: एजुकेशन हब में अवैध चौपाटी का विरोध जारी. भाजपा के धरने का चौथा दिन. पूर्व मंत्री राजेश मूणत की अगुवाई में जारी है भाजपा का अनिश्चितकालीन धरना. भाजपा आज शाम 6 बजे करेगी सद्बुद्धि यज्ञ. छात्र छात्राएं,युवा बड़ी संख्या में होंगे शामिल. BJP against illegal Chowpatty
09:08 January 07
अमित शाह छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए lucky: सुशील आनंद शुक्ला
रायपुर ब्रेकिंग: अमित शाह के दौरे को लेकर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का बयान. अमित शाह छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए है लक्की. अमित शाह ने 2018 में भाजपा को मिशन 65 का टारगेट दिया.तो कांग्रेस को मिला 68 सीट. कांग्रेस पार्टी लोकसभा में जीतेगी 11 सीट. छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेताओं पर अमित शाह को भरोसा नहीं. भूपेश बघेल को टक्कर देने लिए कोई नेता नहीं बचा.
06:17 January 07
BREAKING NEWS
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बिलासपुर होते हुए कोरबा पहुंच रहे हैं. Home Minister Amit Shah डेढ़ से 2 घंटे का समय ही कोरबा में बिताएंगे. Amit Shah korba visit सबसे पहले कोरबा तेवर मंदिर जाएंगे और यहां 10 मिनट रुक कर पूजा करेंगे, फिर अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे. अपने कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री पार्टी गतिविधियों की भी जानकारी लेंगे. इंदिरा स्टेडियम में आम सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद जश्न रिजॉर्ट में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. प्रदेश में आने वाले चुनाव के मद्देनजर जरूरी निर्देश के साथ ही संगठन की मजबूती पर मंथन करेंगे. Amit Shah visit to Chhattisgarh today