छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CG Breaking News: छत्तीसगढ़ तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सल मुठभेड़, नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट - bharat Jodo Yatra

chhattisgarh breaking news
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर

By

Published : Jan 5, 2023, 7:32 AM IST

Updated : Jan 16, 2023, 12:48 PM IST

23:03 January 11

छत्तीसगढ़ तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सल मुठभेड़, नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट

छत्तीसगढ़ तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सल मुठभेड़ को लेकर नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी किया है. नक्सलियों ने हवाई हमले का आरोप लगाया है. नक्सलियों की तरफ से सुकमा दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव गंगा ने प्रेस नोट जारी किया है. देर शाम प्रेस नोट जारी किया है. दक्षिण बस्तर के पामेड़, किस्टारम सरहदी इलाकों के मड़कनगुड़ा मेट्टागुड़ा, बोट्टेतोंग, साकिलेर, सहित कई इलाकों में हेलीकॉप्टर और ड्रोन से हमले का आरोप लगाया. हवाई हमले से ग्रामीणों में डर की बात कही है.

15:57 January 05

कवर्धा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया विधानसभा कार्यालय का घेराव

कवर्धा: भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं का विधानसभा कार्यालय घेराव किया. आवासीय पट्टा वितरण और जिले में बढ़ते अपराध के विरुद्ध में भाजपा विधानसभा कार्यालय का घेराव किया. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. सिग्नल चौक पर प्रदर्शनकारियों को रोका. पुलिस के साथ हल्की झूमाझपटी हुई.

13:38 January 05

कांकेर में जनजातीय सुरक्षा मंच और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया चक्काजाम

कांकेर ब्रेकिंग - जनजातीय सुरक्षा मंच और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया एनएच 30 पर चक्काजाम. नगर घड़ी चौक के पास किया चक्काजाम. काफी संख्या में लोग मौजूद. नारायणपुर में हुए विवाद मामले में कर रहे कार्रवाई की मांग. धर्मांतरण का जता रहे विरोध

12:59 January 05

मुंगेली में हाथियों ने गर्भवती महिला को कुचला

मुंगेली: एटीआर में हाथियों ने मचाया उत्पात. एक गर्भवती महिला की मौत.हाथियों से जान बचाकर भागते वक्त हुई मौत. एटीआर के बफर एरिया में बसे बिसौनी वनग्राम की घटना.मृतक महिला का नाम राजकुमारी बैगा. 2 अन्य भी हुए घायल. 5 हाथियों का दल पहुंचा है एटीआर.

12:03 January 05

सूरजपुर: हाथी के कुचलने से वृद्धा की मौत

सूरजपुर: हाथी के कुचलने से 65 वर्षीय वृद्धा की हुई मौत. प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के गौरा गांव की घटना. सुबह घर से बाहर निकलते ही वृद्ध महिला को हाथी ने कुचला. वन अमला जांच में जुटा.35 हाथियों का दल क्षेत्र में कर रहा विचरण. ग्रामीणों में दहशत.

11:39 January 05

7 सूत्रीय मांगों को लेकर सर्व आदिवासी समाज का बस्तर बंद

जगदलपुर ब्रेकिंग: सर्व आदिवासी समाज ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर किया बस्तर बंद. बस्तर में दिख रहा बंद का व्यापक असर. बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स का मिला बंद को समर्थन. सुबह से ही सभी दुकानें हैं बंद, दोपहर 3 बजे तक रहेगा बंद, बंद को सफल बनाने के लिए निकाली जा रही बाइक रैल्ली, बंद को देखते हुए चारों ओर जवानों को किया गया है तैनात, कुछ ही देर में सर्व आदिवासी समाज करेगा नेशनल हाईवे में चक्काजाम,

11:10 January 05

जनजाति सुरक्षा मंच के बंद का कांकेर में दिखा असर

कांकेर ब्रेकिंग: नारायणपुर की घटना को लेकर जनजाति सुरक्षा मंच ने बुलाया बंद. कांकेर जिला बंद करने का किया आह्वान. सुबह से संगठन के लोग बंद कराने निकले. मुख्यालय में बहुत सी दुकानें है बंद. जनजाति सुरक्षा मंच ने आदिवासी संगठनों से बंद में शामिल होने की अपील की. सर्व आदिवासी समाज ने बंद से खींचा अपना हाथ. बंद के समर्थन में सर्व आदिवासी नहीं है शामिल.

09:40 January 05

सुकमा में पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या

सुकमा ब्रेकिंग:पुलिस मुखबिर के शक में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या. चिंतूर थाना क्षेत्र के बुर्कानकोट में दिया घटना को अंजाम. चट्टी से 3 - 4 किमी दूर गांव में देर रात नक्सलियों ने हत्या कर शव को फेंका. ग्रामीणों में दहशत का माहौल, शव के पास नक्सलियों का लिखा एक पर्चा हुआ बरामद. पर्चे में कोंटा एरिया कमेटी द्वारा हत्या करने का जिक्र, नक्सलियों ने मृतक ग्रामीण पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, कोंटा एरिया कमेटी ने दी घटना को अंजाम. पुलिस बल मौके पर.

09:05 January 05

अमेजन में 18000 से ज्यादा कर्मचारियों की होगी छंटनी

अमेजन आर्थिक अनिश्चितता का हवाला देते हुए 18,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी करेगा. Amazon to layoff over employees

07:57 January 05

मीडिया पर फिर राहुल गांधी ने उठाए सवाल

bharat Jodo Yatra के दौरान यूपी के बागवत पहुंचे राहुल गांधी ने एक बार फिर मीडिया पर हमला बोला है. राहुल ने कहा " मैं भारत जोड़ो यात्रा में टी-शर्ट पहनकर चलता हूं यात्रा में मेरे साथ गरीब किसान मजदूरों के कई बच्चे फटे कपड़े पहनकर चलते हैं. लेकिन मीडिया यह नहीं पूछता कि सर्दी के मौसम में गरीब किसानों और मजदूरों के बच्चे बिना स्वेटर/जैकेट के क्यों चल रहे हैं मेरी टी-शर्ट पर सवाल असली मुद्दा नहीं है, लेकिन भारत के बच्चे, किसान और मजदूर, सर्दियों में बिना गर्म कपड़ों के घूमना असली मुद्दा है."

07:12 January 05

breaking news

कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 12 ट्रेनें देरी से चल रही हैं और 2 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. trains running late duo to fog

Last Updated : Jan 16, 2023, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details