राज्यपाल अनुसुईया उइके का कोरबा दौरा रद्द हो गया है.
Breaking News: राज्यपाल अनुसुईया उइके का कोरबा दौरा रद्द - today big news
23:53 January 02
राज्यपाल अनुसुईया उइके का कोरबा दौरा रद्द
20:21 January 02
मुंगेली में नारायणपुर मामले पर बोले अरूण साव, बोले "धर्मांतरण कराने वालों के हौसले बुलंद"
मुंगेली में नारायणपुर मामले पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का बयान सामने आया है. अरुण साव ने कहा "धर्मांतरण कराने वालों के हौसले बुलंद हैं, हिंसा के द्वारा आदिवासी भाई बहनों को धर्म परिवर्तन करने को मजबूर कर रहे हैं. धर्मांतरण को लेकर जो विस्फोटक स्थिति बनी है, इसकी पूरी जवाबदारी राज्य सरकार की है. जिन्होंने धर्मांतरण को पूरा संरक्षण दिया है. कार्रवाई कल ठीक से हो गई होती, तो आज अप्रिय स्थिति नहीं बनती. आदिवासी समाज के साथ कांग्रेस की सरकार अत्याचार कर रही है.
17:18 January 02
रायपुर में निलंबित प्रशासनिक अधिकारी सौम्या चौरसिया की हुई पेशी
रायपुर में निलंबित प्रशासनिक अधिकारी सौम्या चौरसिया की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई है. विशेष कोर्ट ने निलंबित सौम्या चौरसिया की न्यायिक रिमांड 13 जनवरी तक बढ़ा दी है. 2 दिसंबर को ईडी ने मनी लांड्रिंग और कोयला से जुड़े कारोबार के मामले में सौम्या को गिरफ्तार किया था.
15:25 January 02
नारायणपुर में धर्मांतरण को लेकर बवाल, ग्रामीणों की पत्थरबाजी में एसपी सदानंद कुमार घायल
नारायणपुर में धर्मांतरण को लेकर बवाल के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. यहां धर्मांतरण पर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था. इसी विवाद ने अब उग्र रूप ले लिया है. दोनों गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी और लाठी डंडे चले हैं. इस घटना में नारायणपुर के एसपी सदानंदकुमार घायल हो गए हैं.
15:04 January 02
कोंडागांव में बार बार जनपद सीईओ बदलने से नाराज जनप्रतिनिधियों ने जनपद पंचायत में जड़ ताला
कोंडागांव जनपद पंचायत कार्यालय में बार बार जनपद सीईओ बदलने से जनप्रतिनिधि परेशान हैं. जिसके बाद जनपद सदस्यों समेत जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सरपंचों ने कोंडागांव जनपद पंचायत कार्यालय में ताला जड़ दिया है. जनप्रतिनिधियों का कहना है कि "2020 से अब तक 7 सीईओ बदलने से पंचायतों के काम प्रभावित हो रहे हैं. 15 दिन पहले ही सीईओ बदला गया था और अब फिर से सीईओ बदलने से जनप्रतिनिधि नाराज हैं.
14:54 January 02
भाजपा ने मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव के निवास का किया घेराव
गौरेला पेंड्रा मरवाही में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे मोर आवास मोर अभियान के तहत मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव के निवास का घेराव किया गया है. भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने विधायक निवास का घेराव किया है. जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
14:21 January 02
नारायणपुर: धर्मांतरित ईसाईयों का विरोध, हजारों आदिवासी सड़कों पर उतरे
नारायणपुर: जय सेवा उद्घोष के साथ मिशनरियों के खिलाफ अनुसूचित जनजाति समाज ने मोर्चा खोला है. हजारों लोग सड़क पर उतरे. धर्मान्तरित ईसाइयों का कर रहे विरोध .बखरूपारा में चक्काजाम, नारायणपुर कोंडागांव मार्ग बंद हुआ. ईसाई मिशनरियों के द्वारा आदिवासी जनजाति समाज के लोगों से मारपीट को लेकर चक्काजाम किया जा रहा है. ईसाई धर्मांतरण को लेकर सर्व समाज के लोग आक्रोश में हैं. नगर की प्रतिष्ठित दुकानें बंद हैं.
14:19 January 02
रायगढ़: ऑर्थोपेडिक डॉक्टर पर चली गोली, हाथ को छू कर निकल गई गोली
रायगढ़: ऑर्थोपेडिक डॉक्टर पर चली गोली. हाथ को छू कर निकल गई गोली. कोतवाली थाना क्षेत्र का यह मामला है. डॉक्टर का कहना है कि क्लिनिक के बगल में होटल में चल रही न्यू ईयर की पार्टी के डीजे बजाने से मना करने के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने गोली चलाई है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में डॉक्टर के क्लिनिक में ही गोली चलने के निशान नजर आ रहे हैं. दोनों पहलुओं को ध्यान में रख कर पुलिस जांच में जुटी है. मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलवाया गया है.
13:07 January 02
बलौदाबाजार: 4 दिनों से लापता हेडमास्टर का मिला शव, हत्या कर दफनाई लाश
बलौदाबाजार ब्रेकिंग न्यूज: 4 दिनों से लापता शासकीय हाई स्कूल करदा के प्रधानपाठक का मिला शव. हत्या कर कसडोल पिथौरा मार्ग पर सड़क में दफनाई लाश. 2 आरोपी गिरफ्तार.हत्या की वजह जानने में जुटी पुलिस. मौके पर बलौदाबाजार DSP समेत SDM की टीम मौजूद. मृतक का नाम शांति लाल पाटले. शव निकालने का काम शुरू. कसडोल थाने का मामला.
12:56 January 02
सरगुजा: पिता ने बेटे की हत्या की, इंटरकास्ट मैरिज से था नाराज
नए साल के पहले दिन घटी अपराध की बड़ी घटना. पिता ने ही बेटे को मौत के घाट उतार दिया है. अंतरजातीय प्रेम प्रसंग से परिजन नाराज थे. बेटा विवाह कर पत्नी को ले आया था घर. क्रोध में पिता ने अपने बेटे की हत्या कर दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जिले के बतौली थाना क्षेत्र के सुआरपारा में यह घटना हुई है. बीते वर्ष में भी लगातार परिजनों के द्वारा अपराध करने के मामले देखे गये थे और अब नए वर्ष की शुरुआत में ही पिता ने बेटे की हत्या कर दी है.
12:56 January 02
सरगुजा: 1895 नशीले इंजेक्शन और 160 कफ सिरप जब्त
सरगुजा ब्रेकिंग: नये वर्ष 2023 में सरगुजा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सरगुजा पुलिस ने दो अलग अलग मामले में नशे के खिलाफ कार्रवाई की है. नये वर्ष के अपराध क्रमांक 1 व 2 नशे के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पुलिस ने 2 अंतरराज्यीय तस्कर व 2 स्थानीय तस्कारों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कुल 1895 नग नशीला इंजेक्शन और 160 नग कफ सिरप जब्त किया है. झारखण्ड से नशे का सामान अम्बिकापुर लाया जा रहा था. पुलिस ने रास्ते में घेराबंदी कर तस्करों को पकड़ा है.
11:26 January 02
CG Assembly Winter Session: शीतकालीन सत्र में प्रश्नकाल में पूछे जा रहे सवाल
CG Assembly Winter Session: शीतकालीन सत्र में प्रश्नकाल में पूछे जा रहे सवाल
11:16 January 02
CG Assembly Winter Session: दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद स्थगित हुई कार्यवाही
CG Assembly Winter Session: दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित हुई.
11:01 January 02
छत्तीसगढ़ विधानसभा में शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू
छत्तीसगढ़ विधानसभा में शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू
10:16 January 02
राजौरी : घर में रहस्यमयी धमाके में 2 लोग घायल
राजौरी : घर में रहस्यमयी धमाके में 2 लोग घायल हो गए हैं.
09:33 January 02
गुरदासपुर में फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन
पंजाब: गुरदासपुर की कमालपुर चौकी पर रविवार रात करीब 10 बजकर 10 मिनट पर बीएसएफ के जवानों ने एक ड्रोन देखा. कर्मियों ने ड्रोन की ओर फायरिंग की जिसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की ओर लौट गया.
08:04 January 02
मैक्सिकन सीमा जेल पर हमले में 10 सुरक्षा गार्ड, 4 कैदी मारे गए
मैक्सिकन सीमा जेल पर हमले में 10 सुरक्षा गार्ड, 4 कैदी मारे गए
06:37 January 02
breaking news
बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 8 डिब्बे आज तड़के 3.27 बजे जोधपुर मंडल के रजकियावास-बोमदरा सेक्शन के बीच पटरी से उतर गए. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. रेलवे ने जोधपुर से एक दुर्घटना राहत ट्रेन भेजी है: उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ