छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Breaking News: गरियाबंद में फिंगेश्वर नपा उपाध्यक्ष की कुर्सी खतरे में - आज की बड़ी खबर

chhattisgarh breaking news
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर

By

Published : Dec 26, 2022, 6:29 AM IST

Updated : Dec 26, 2022, 5:29 PM IST

17:28 December 26

गरियाबंद में फिंगेश्वर नपा उपाध्यक्ष की कुर्सी खतरे में

गरियाबंद: फिंगेश्वर नपा उपाध्यक्ष की कुर्सी खतरे में. 7 पार्षदों ने कलेक्ट्रेट में सौंपा अविश्वास प्रस्ताव. कलेक्ट्रेट पहुंच डिप्टी कलेक्टर की सौंपा पत्र. फिंगेश्वर नगर पंचायत में उपाध्यक्ष हैं. कांग्रेस की रुखमणी मांडले. हटाने दो तिहाई यानी 10 मतों की जरुरत है जोड़ तोड़ की राजनीतिक सियासत शुरू हो गई है.

15:49 December 26

आरक्षण बिल पर राज्यपाल नहीं करेंगी साइन तो कांग्रेस करेगी महारैली: सीएम बघेल

रायपुर: आरक्षण संशोधन बिल पर राजभवन और सरकार आमने सामने आ चुकी है. अब इस मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है.सीएम ने कहा है कि "विधेयक को अटकाने का राज्यपाल बहाना खोज रहीं हैं. बिल पर हस्ताक्षर नहीं होने की सूरत में तीन जनवरी को कांग्रेस महारैली करेगी. मैं उस विधिक सलाहकार को खोज रहा हूं जो विधायिका से बड़ा हो गया.राज्यपाल का विधिक सलाहकार विधानसभा से भी बड़ा हो गया है. किस प्रकार से वैधानिक संस्थाओं को कमजोर या नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है. उसे समझा जा सकता है. मेरे सारे अधिकारी इस बात के विरोध में थे कि संविधान में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की राज्यपाल के सवालों का जवाब दिया जाए. इसके बाद भी मैने राज्यपाल के ईगो को सेटिस्फाइड करने के लिए प्रदेश की जनता के हित में जवाब भेजे. फिर भी अभी तक आरक्षण विधेयक को रोका जा रहा है."

15:38 December 26

कवर्धा के चारभाटा गांव में मारपीट के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

कवर्धा के चारभाटा गांव में मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर इस केस में आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है. बड़ी संख्या मे महिला और पुरुष कलेक्ट्रेट के सामने नारेबाजी कर रहे हैं

14:40 December 26

धमतरी के कंपोजिट बिल्डिंग में मधुमक्खियों का हमला, लोगों ने भाग कर बचाई जान

धमतरी के कंपोजिट बिल्डिंग में मधुक्खियों का हमला हो गया है. कलेक्टोरेट में अफरा तफरी मच गई. लोगों ने भागकर जान बचाई. मधुमक्खियों ने करीब 50 लोगों पर हमला किया है. कंपोजिट बिल्डिंग में 16 दफ्तर हैं. लोगों की भीड़ रहती है. बिल्डिंग में मधुमक्खी के 11 भारी भरकम छते हैं.

13:24 December 26

पीएम गौ रक्षकों को सीएम भूपेश धार्मिक संस्था के कार्यकर्ता को गुंडा कहते हैं. दोनों गलत है: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

कवर्धा ब्रेकिंग: शारदापीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी का बड़ा बयान. फिल्मों में भगवा रंग के इस्तेमाल को लेकर जताई नाराजगी. उन्होंने कहा "धार्मिक सेंसर बोर्ड का करेंगे गठन. जो फिल्मों पर रखेगी निगरानी. आवश्यकता पड़ने पर कानूनी प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी. प्रधानमंत्री गौ रक्षकों को गुंडा कहते हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री धार्मिक संस्था के कार्यकर्ता को गुंडा कहते है. तो दोनों ही गलत है. दोनों ही बराबर है न कोई कम न कोई ज्यादा. शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद दो दिवसीय जिले के प्रवास पर हैं. इस दौरान उन्होंने पंडरिया में पत्रकारों से चर्चा में ये बयान दिया.

12:38 December 26

रायपुर: कांग्रेस कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक शुरू

रायपुर: कांग्रेस कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक शुरू. कांग्रेस की नई प्रभारी कुमारी शैलजा के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री रविंद्र चौबे, कवासी लखमा, प्रेमसाय सिंह सहित कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद. नई प्रभारी की मौजूदगी में पहली बैठक. हाथ से हाथ जोड़ो अभियान और कांग्रेस के प्रस्तावित महाधिवेशन समेत अन्य संगठनात्मक मुद्दों पर होगी चर्चा. कार्यकारिणी की बैठक के बाद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की अलग से बैठक लेंगी प्रभारी.

11:34 December 26

रायपुर: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा पहुंची राजीव भवन

रायपुर ब्रेकिंग: नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा पहुंची राजीव भवन. आदिवासी नृत्य के साथ जोर शोर से किया गया स्वागत. कांग्रेस की विस्तारित बैठक में होंगे शामिल. सबसे पहले होगी परिचयात्मक बैठक. जिला अध्यक्षों के साथ भी करेंगी बैठक. हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को सफल बनाने के लिए बनाई जाएगी रणनीति

09:23 December 26

राजस्थान में गंभीर शीतलहर का अलर्ट

आईएमडी ने राजस्थान और आसपास के इलाकों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. राजस्थान में अलग-अलग इलाकों में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. हरियाणा और दिल्ली में अलग-अलग इलाकों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है

08:23 December 26

राहुल गांधी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

राहुल गांधी ने सदैव अटल पहुंचकर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.

06:35 December 26

अमेरिका में बर्फीले तूफान से मृतकों की संख्या 26 हुई

अमेरिका में बर्फीला तूफान लगातार कहर बरसा रहा है. बड़े हिस्से में बर्फीले तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई.

06:12 December 26

breaking news

रायपुर: भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के विकासखंड पाटन क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे. वहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री 26 दिसंबर को दोपहर 3 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से पाटन विकासखंड के ग्राम रानीतराई के लिए प्रस्थान करेंगे और ग्राम निपानी में दोपहर 3.20 बजे जल संसाधन विभाग के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे. शाम 4 बजे ग्राम सुरपा (बेल्हारी) में बाबा गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद ग्राम आमालोरी, ग्राम मुर्रा, ग्राम सेलूद में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम और ग्राम पतोरा (उतई) में हनुमान मंदिर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Last Updated : Dec 26, 2022, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details