छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Breaking News: बीजापुर में नक्सलियों ने DRG जवान पर किया हमला, आरक्षक गंभीर रूप से घायल - आज की बड़ी खबर

chhattisgarh breaking news
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर

By

Published : Dec 24, 2022, 6:28 AM IST

Updated : Dec 24, 2022, 9:23 PM IST

21:22 December 24

बीजापुर में नक्सलियों ने DRG जवान पर किया हमला, आरक्षक गंभीर रूप से घायल

बीजापुर में नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने डीआरजी के जवान पर हमला किया. इस घटना में आरक्षक आशाराम कड़ती के सिर में गंभीर चोट आई है. आरक्षक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. आरक्षक का इलाज नेलसनार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. उसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल जगदलपुर रेफर किया गया है. आशाराम कड़ती राजनांदगांव जिले में डीआरजी आरक्षक के तौर पर तैनात है.छुट्टी में वह अपने गांव मिरतुर आया हुआ था. मिरतुर के मंदिर पारा में नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. इस घटना की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

20:33 December 24

धमतरी के बलियारा गांव में तेंदुए की दहशत

धमतरी के बलियारा गांव में तेंदुए की दहशत है. यहां बबूल के पेड़ पर ढाई घंटे से तेंदुआ बैठा हुआ है. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची है. गांव में वन विभाग ने मुनादी कराई है. तेंदुआ को पेड़ से उतारने का काम वन विभाग की तरफ से चल रहा है.

18:03 December 24

कवर्धा में बेटे ने की पिता की हत्या

कवर्धा में एक युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी. पिता ने बेटे से पैसे की मांग की थी. जिसके बाद उसने फावड़ा मारकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक का नाम सालिक राम धुर्वे है

18:00 December 24

रायगढ़ में महिला का मर्डर, आरोपी हैदराबाद से गिरफ्तार

रायगढ़ में अज्ञात महिला के मर्डर केस में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी हैदराबाद से हुई है. आरोपी अनिल चंद्रवंशी बिहार के रोहतास जिले का रहने वाला है. आरोपी घरघोड़ा में सेंट्रिंग मिस्त्री का काम करता था. आरोपी ने बताया कि महिला लिव इन रिलेशनशिप में आरोपी के साथ रहा करती थी. आरोपी ने किस बात पर मर्डर किया है. इस बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है.

17:26 December 24

पिकनिक मनाने इंद्रावती नदी गई लड़की की डूबने से हुई मौत, एक लापता

बीजापुर में पिकनिक मनाने लड़की सहेलियों के साथ इंद्रावती नदी गई थी. नदी में लड़की की डूबने से मौत हो गई. जबकि एक लड़की लापता है. नदी में नहाते वक्त हादसा हुआ. लड़की का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. घटना की जानकारी मिलते ही गोताखोर की टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. भैरमगढ़ अनुविभाग के कुटरू गांव का मामला है. SDM उत्तम सिंह पंचारी ने जानकारी दी है.

17:10 December 24

बेमेतरा में पिकअप वाहन पलटा, 20 लोग घायल

बेमेतरा में पिकअप वाहन पलटने से बड़ा हादसा हुआ है. इस दुर्घटना में 20 लोग घायल हुए हैं. 8 लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को बेमेतरा जिला अस्पताल लाया गया है. छट्टी के कार्यक्रम में शामिल होने टेमरी गांव से लोग निकले थे. तभी यह हादसा हुआ. बेमेतरा थाना क्षेत्र के गर्रा मोड़ की यह घटना है.

17:07 December 24

कोरबा में दिनदहाड़े युवती की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

कोरबा में एक युवती की हत्या से सनसनी फैल गई है. कोतवाली थाना क्षेत्र में युवती की नुकीले हथियार से मर्डर किया गया है. पूरी घटना पंप हाउस कॉलोनी की है. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली और सीएसईबी पुलिस मौके पर पहुंची. घर में युवती की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. केस को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और खोजी डॉग बाघा की मदद ली जा रही है.

15:54 December 24

बिलासपुर में मनरेगाकर्मियों ने बैलगाड़ी में निकाली रैली

बिलासपुर में मनरेगा कर्मियों ने बैलगाड़ी में रैली निकाली है. बिलासपुर के नेहरू चौक से लेकर कमिश्नर कार्यालय तक बैलगाड़ी के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर मनरेगा कर्मियों ने प्रदर्शन किया. नियमितीकरण और मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर मनरेगा कर्मियों का आंदोलन जारी है. इस अनोखे प्रदर्शन ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा.

14:27 December 24

कवर्धा: पत्रकार विवेक चौबे हत्याकांड में 4 आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा ब्रेकिंग- पत्रकार विवेक चौबे हत्याकांड मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार. बोक्करखार सरपंच समेत चार लोगों ने पैसा लेन-देन मामले को लेकर दिया हत्याकांड को अंजाम. शव को जलाकर बाइक को जमीन में गड़ाया था. कंकाल मिलने के बाद हुआ खुलासा. एसपी ने प्रेसवार्ता कर किया मामले का खुलासा.

12:45 December 24

धमतरी: सीएम का पुतला जलाने का मामला गर्माया, कांग्रेस नेता ने किया चक्काजाम

धमतरी ब्रेकिंग: अम्बेडकर चौक में कांग्रेस नेता आनंद पवार ने किया चक्का जाम. बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता मौजूद. भाजयुमो द्वारा सीएम का पुतला जलाने का मामला गरमाया. पुतला दहन ड्यूटी में लगे एसडीएम और टीआई को हटाने की मांग. भाजयुमो ने मुख्यमंत्री समेत तेरह मंत्रियों का जलाया था पुतला. अम्बेडकर चौक में लगी गाड़ियों की लंबी कतार. मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीएम भी पहुंचे...

10:45 December 24

कांकेर: तेलंगाना में ईंट भट्टे में काम करने वाली युवती का रेस्क्यू

कांकेर ब्रेकिंग: जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम ने युवती का किया रेस्क्यू. तेलंगाना के ग्राम कृष्टतापली गांव से किया रेस्क्यू. ईंट भट्टा में काम करने 22 वर्षीय युवती को बना कर रखा गया था बंधक. कलेक्टर प्रियंका शुक्ला से हुई थी बंधक बनाए जाने की शिकायत. कांकेर से तेलंगाना पहुंची रेस्क्यू टीम ने युवती को अपने संरक्षण में लिया.

06:48 December 24

गरियाबंद: शराबी टीचर ने की शिक्षक पत्नी की हत्या

गरियाबंद ब्रेकिंग: शराबी शिक्षक ने की पत्नी की हत्या. शराब पीने से मना करने पर शराबी शिक्षक ने स्टील के रॉड से शिक्षक पत्नी का सिर फोड़ कर मार डाला.गरियाबंद के मजरकट्टा की घटना. आरोपी इंदागाव में तो मृतका गंजई पुरी में थे शिक्षक. सिटी कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची. आरोपी शिक्षक की भी तबियत बिगड़ी. पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती.

06:17 December 24

Breaking News

केरल: इडुक्की जिले में सबरीमाला तीर्थयात्रियों को ले जा रहा वाहन खाई में गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है. दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. हादसा रात करीब 11 बजे हुआ. तमिलनाडु से तीर्थयात्रियों को लेकर जा रहा वाहन कुमिली-कंबम मार्ग पर यात्रा कर रहा था, जब वह खाई में पलट गया. वाहन में एक बच्चे समेत नौ लोग सवार थे. दो घायलों को कुमिली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि वाहन में अभी भी तीन लोग फंसे हुए हैं. उन्हें वाहन से बाहर निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.पुलिस और दमकल मौके पर पहुंच गई है. इडुक्की जिला कलेक्टर बचाव अभियान के समन्वय के प्रभारी हैं.

Last Updated : Dec 24, 2022, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details