कोरबा में पहाड़ी कोरवा एक ग्रमीण की मौत हो गई. चुईया के भटगांव में करम सिंह कोरवा की मौत हुई है. तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उसे कार्डियक अरेस्ट हुआ फिर उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया. जहां उसकी मौत हो गई. गांव में समय पर इलाज नहीं मिला या अस्पताल में हुई लापरवाही इस विषय पर सीएमएचओ ने जांच की बात कही है.
Breaking News कोरबा में पहाड़ी कोरवा एक ग्रामीण की मौत - CHHATTISGARH BIG NEWS
22:14 August 31
कोरबा में पहाड़ी कोरवा एक ग्रामीण की मौत
21:37 August 31
कोरबा में पुलिसकर्मियों का तबादला
कोरबा में पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है. एसपी संतोष सिंह ने तबादला सूची जारी की है. कोरबा जिले की कमान संभालने के बाद दूसरी बार एसपी ने पुलिसकर्मियों का तबादला किया है. इस ट्रांसफर ऑर्डर में एक एसआई, तीन एएसआई सहित कुल 135 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है.
20:06 August 31
सीएम भूपेश बघेल ने हड़ताली कर्मचारियों को दी चेतावनी
सीएम भूपेश बघेल ने हड़ताली कर्मचारियों को सीधी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि दो सितंबर तक कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल से लौट जाएं नहीं तो कड़ी कार्रवाई होगी. 6 फीसदी डीए पहले ही बढ़ा चुके हैं. कर्मचारी जिद्द छोड़े और वापस आएं. सीएम बघेल ने कहा कि हिमाचल विधानसभा चुनाव में 10 घोषणाएं कांग्रेस ने की है. ओल्ड पेंशन स्कीम की शुरुआत होगी. इसके अलावा हिमाचल में दो रुपये में गोबर खरीदा जाएगा और वहां आत्मानंद स्कूल खोला जाएगा. इसके अलावा हिमाचल में हाट बाजार योजना की भी शुरुआत होगी.
19:09 August 31
भारी बारिश से जगदलपुर और बीजापुर का संपर्क टूटा
बीजापुर: भारी बारिश की वजह से बीजापुर और जगदलपुर का संपर्क टूट गया है. एनएच 63 जाम हो गया है. यात्रियों को परेशानी हो रही है. बताया जा रहा है कि भारी बारिश और तेज हवा की वजह से जंगला में एनएच 63 पर पेड़ गिर गया है. एक घंटे से जाम लगा हुआ है.
18:36 August 31
रायपुर से झारखंड के चार मंत्री रांची रवाना
रायपुर:रायपुर से झारखंड के चार मंत्री रांची रवाना हो गए हैं. इन मंत्रियों को रायपुर एयरपोर्ट पर लेने के लिए मंत्री सत्यानंद भोक्ता पहुंचे थे. सत्यानंद भोक्ता के साथ प्रदीप यादव भी थे. प्रदीप यादव यहां विधायकों के साथ रायपुर में रुकेंगे. जबकि मेफेयर में रुके चार मंत्री सत्यानंद भोक्ता के साथ झारखंड के लिए रवाना हुए हैं. जो चार मंत्री रायपुर से रांची के लिए रवाना हुए हैं उनमें मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री रामेश्वर उरांव और बादल पत्रलेखा शामिल हैं.
18:02 August 31
अंकिता हत्याकांड के विरोध में मेफेयर होटल के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन
रायपुर: झारखंड के दुमका में हुए अंकिता हत्याकांड के विरोध में बीजेपी ने रायपुर के मेफेयर होटल में विरोध प्रदर्शन किया है. झारखंड के विधायकों के खिलाफ रायपुर में बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन किया. मेफेयर होटल के बाहर बीजेपी पार्षद अमर बंसल के नेतृत्व में यह प्रदर्शन हुआ. झारखंड सरकार पर छत्तीसगढ़ में छिपने का आरोप लगाया.
17:29 August 31
झारखंड के चार मंत्री मेफेयर रिसॉर्ट से एयरपोर्ट के लिए हुए रवाना
झारखंड के चार मंत्री मेफेयर रिसॉर्ट से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए हैं.
17:08 August 31
झारखंड सीएम हेमंत सोरेन का छत्तीसगढ़ आने का कार्यक्रम रद्द
झारखंड सीएम हेमंत सोरेन का छत्तीसगढ़ आने का कार्यक्रम रद्द हो गया है. अब झारखंड के मंत्री सत्यानंद भोक्ता और विधायक प्रदीप यादव रायपुर आएंगे. दोनों के शाम 6 बजे तक रायपुर पहुंचने की संभावना है. प्रदीप यादव कांग्रेस के विधायक हैं. जबकि सत्यानंद भोक्ता आरजेडी से हेमंत सरकार में मंत्री हैं.
16:04 August 31
गरियाबंद में 6 फर्जी नक्सली गिरफ्तार
गरियाबंद में 6 फर्जी नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. इस रैकेट का मास्टरमाइंड पूर्व नक्सली है. सभी राजिम में युवक से वसूली कर रहे थे. सरपंच से पांच लाख की फिरौती मांगी गई. इनके पास से 3 एयरगन और वॉकी टॉकी बरामद किया गया है. आरोपियों ने सरपंच से पांच लाख की फिरौती मांगी थी.
15:26 August 31
सरगुजा में कोरोना से एक महिला की मौत
सरगुजा में कोरोना से एक महिला की मौत हो गई. बैकुंठपुर की रहने वाली थी महिला. अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला का चल रहा था इलाज. वह डायबिटीज और किडनी की बीमारी से ग्रसित थी.
13:06 August 31
धमतरी जेल में कैदी ने किया सुसाइड
धमतरी: धमतरी जेल में बन्द कैदी ने आत्महत्या किया है. कैदी अरबाज अली ने बैरक में ही फांसी लगा कर जान दे दी. आर्म्स एक्ट के मामले में जेल हुई थी. जेल में आत्महत्या से सनसनी फैल गई. आत्महत्या का कारण का पता चल नहीं पाया है.
06:16 August 31
breaking news
कांकेर: कांकेर जिले के अंतागढ़ जनपद सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.ये अधिकारी सार्वजनिक सभा में सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं का दुष्प्रचार किया. सीईओ पीआर साहू सरकारी योजनाओं की दुष्प्रचार का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो वायरल के बाद कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने अधिकारी पर कार्रवाई की है.