कवर्धा में चार साल की बच्ची से स्कूल में रेप की कोशिश हुई है. निजी स्कूल की घटना है. पुलिस केस की जांच में जुट गई है. संदेही को पुलिस ने हिरासत में लिया है. बच्ची से पूछताछ की गई है. स्कूल के स्टाफ से भी पूछताछ हुई है. पालक संघ ने घटना के खुलासे के बाद बवाल मचाया है.
chhattisgarh breaking news: कवर्धा में चार साल की बच्ची से स्कूल में रेप की कोशिश - छत्तीसगढ़ लेटेस्ट न्यूज
00:05 February 08
कवर्धा में चार साल की बच्ची से स्कूल में रेप की कोशिश
23:39 February 07
सलवा जुडूम के नेता मधुकर राव का निधन
बीजापुर के सलवा जुडूम के नेता मधुकर राव का निधन हो गया. उन्होंने वारंगल के एक निजी अस्पतला में आखिरी सांस ली. मंगलवार को हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई. सुबह से सीने में उन्हें दर्द हो रहा था.य उसके बाद बीजापुर जिला चिकित्सालय में ECG कराया गया.जहां डॉक्टरों ने नॉर्मल रिपोर्ट बताया. जिसके कारण देरी से वारंगल ले जाया गया. लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका. बुधवार को बीजापुर के कुटरू में होगा मधुकर राव का अंतिम संस्कार
17:08 February 07
दुर्ग में राठी परिवार के यहां चोरी, लाखों के गहने और नगदी पार
दुर्ग: दुर्ग में चोरों ने आदर्श नगर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. यहां राठी परिवार विधायक बृजमोहन अग्रवाल के परिवार में शादी समारोह में गया हुआ था. तभी चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. लाखों के गहने और नगदी की चोरी हुई. पद्मनाभपुर थाना पुलिस जांच में जुट गई है.
15:52 February 07
रायपुर में तेलीबांधा मौली माता मंदिर का होगा दोबारा निर्माण
रायपुर के तेलीबांधा में मौली माता मंदिर का दोबारा निर्माण होगा. रायपुर मे महापौर एजाज ढेबर ने यह जानकारी दी है. मौली माता मंदिर लाखों लोगों की आस्था का विषय है. 12 साल पहले बीजेपी सरकार के दौरान तालाब चौड़ीकरण के लिए इस मंदिर को तोड़ा गया था. यह मंदिर हजार वर्ष पुराना है. उसके बाद मंदिर का दोबारा निर्माण नहीं हो पाया था.
14:29 February 07
धमतरी: वन विभाग ने की बड़ी कार्यवाही, अवैध रोड पर चलाया बुलडोजर
धमतरी में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिसॉर्ट द गंगरेल ग्रीन जाने के मार्ग पर बने अवैध रोड पर बुलडोजर चलाया है. भूमाफिया ने वन अधिकार पट्टा भूमि पर रोड बना लिया था. 70 मीटर वन जमीन पर मुरुम रोड बना लिया था. जिसके लिए माफिया द्वारा रोड बनाने भूमि मालिक पर दबाव बनाया गया था डीएफओ के निर्देशन में धमतरी रेंज अधिकारी ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.
14:10 February 07
बीजापुर: सीआरपीएफ 85 बटालियन के जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
बीजापुर में सीआरपीएफ 85 बटालियन के मुख्यालय में पदस्थ एक जवान ने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार, 85 बटालियन मुख्यालय में पदस्थ जवान विनय उर्फ बीनू केरल का रहने वाला है. जवान तीन दिनों पहले ही छुट्टी से वापस आकर ड्यूटी ज्वाइन किया था. फिलहाल जवान के आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका है.
06:03 February 07
BREAKING NEWS:
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत आरंग विधानसभा के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम बघेल आरंग विधानसभा के ग्राम भानसोद और समोदा में भेंट मुलाकात करेंगे.