जवान ने की अपनी पत्नी की हत्या. 3 साल तक प्रेम प्रसंग में रहने के बाद 1 महीने पहले ही दोनों का हुआ था विवाह. सुकमा में पदस्थ है जवान, 2 मार्च को की थी पत्नी की हत्या. आरोपी जवान को मैनपाट पुलिस ने किया गिरफ्तार. 2 मार्च को मैनपाट के मछली नदी के पास छुपा दिया था शव.
chhattisgarh breaking news: सरगुजा: जवान ने की पत्नी की हत्या, नदी के पास छुपा दिया था शव - etv bharat chhattisgarh
16:22 March 15
सरगुजा: जवान ने की पत्नी की हत्या, नदी के पास छुपा दिया था शव
16:12 March 15
बालोद: डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र में महिला की हत्या, लोहारा पुलिस जांच में जुटी
बालोद जिले के डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय महिला की हत्या हुई है. महिला का नाम नेहा पति का नाम डोमेंद्र कुमार बताया जा रहा है. ग्राम कोटेरा का पूरा मामला बताया जा रहा है. लोहारा थाने की टीम जांच में जुटी है.
14:22 March 15
गरियाबंद: संदिग्ध हालत में मिली महिला की 4 दिन पुरानी लाश
गरियाबंद:सिटी कोतवाली के ग्राम केशोडार में संदिग्ध अवस्था में मिली महिला की लाश. मृतका का नाम सोनवाई और उम्र 45 वर्ष बताई जा रही है. लाश घर में चार दिन से पड़ी थी. बदबू उठने पर ग्रामीणों ने पुलिस में की शिकायत. पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में देख फारेंसिक एक्सपर्ट को बुलवाया. गरियाबंद सिटी कोतवाली से 3 किलोमीटर की दूरी पर है घटनास्थल ग्राम केशोडार. महिला ने की थी दूसरी शादी. महिला के पति से जारी है पूछताछ.
13:49 March 15
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के ओएसडी से 1 लाख की ठगी
खाद्यमंत्री अमरजीत भगत के ओएसडी से 1 लाख की ठगी. अतुल सेठ से हुई ऑनलाइन ठगी. ब्लू डाट कस्टमर केयर के फोन नम्बर से आया था फोन. चंद घंटे में निकाले खाता से 1 लाख. तेलीबांधा थाना में दर्ज हुआ मामला.
12:08 March 15
महासमुंद: ईंट भट्ठे में दम घुटने की वजह से 5 मजदूरों की मौत
महासमुंद:महासमुंद में ईंट भट्ठे में दम घुटने की वजह से 5 मजदूरों की मौत हो गई है. मंगलवार रात को 6 मजदूर ईंट भट्टा में कम कर रहे थे. उन्होंने वहां आग लगाया और भट्ठे के ऊपर ही सो गए. रात भर धुंए से दम घुटने के कारण 5 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं 1 मजदूर को गंभीर स्थिति में महासमुंद रेफर किया गया है.
09:53 March 15
chhattisgarh breaking news
दंतेवाड़ा: बैंकिंग दंतेवाड़ा बस स्टैंड स्थित मोबाइल शॉप में शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई. आग में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. घटना बुधवार सुबह चार बजे की है. बस स्टैंड स्थित विमल इंटरप्राइजेस नाम की मोबाइल दुकान में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. जिससे मोबाइल दुकान में रखे लाखों रुपये का इलेक्ट्रानिक उपकरण जलकर राख में तब्दील हो गया. आसपास के लोगों ने आग लगने की सूचना थाने में दी. साथ ही साथ नगर पालिका से फायर ब्रिगेड की टीम को भी बुलाया गया. दंतेवाड़ा थाना क्षेत्र का मामला है.