बीजापुर में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. दोनों नक्सली मारपीट, लूट और फायरिंग की घटना में शामिल थे. सीएएफ और मिरतूर पुलिस की कार्रवाई
Chhattisgarh Breaking News: बीजापुर में दो नक्सली गिरफ्तार - chhattisgarh today big news
![Chhattisgarh Breaking News: बीजापुर में दो नक्सली गिरफ्तार breaking news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-18019319-thumbnail-4x3-img.jpg)
21:30 March 18
बीजापुर में दो नक्सली गिरफ्तार
21:27 March 18
गरियाबंद में मिली तेंदुए की लाश
गरियाबंद:गरियाबंद में संदिग्ध हालत में तेंदुए की लाश मिली है. लाश मिलने के बाद गांववालों ने वन विभाग को सूचना दी है. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही तेंदुए की मौत की असली वजह का पता चल पाएगा.पांडुका फॉरेस्ट रेंज की घटना है.
16:34 March 18
हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा का समापन कल, रायपुर के भाठागांव मैदान में होगी धर्मसभा
रायपुर: छत्तीसगढ़ में चल रहे हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा का समापन 19 मार्च को धर्मसभा के साथ होगा. भाठागांव मैदान में प्रस्तावित धर्मसभा की अध्यक्षता महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज जूना अखाड़ा हरिद्वार करेंगे. हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा की व्यवस्था में लगे विश्व हिंदू परिषद ने शनिवार को रायपुर में पत्रकारवार्ता कर जानकारी दी. विहिप के नेताओं ने बताया कि प्रदेश में हो रहे धर्मांतरण को रोकने और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से यह संत पदयात्रा निकाली गई है. घर घर जाकर संतों ने लोगों को जागरूक किया है. विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष और यात्रा संयोजक चंद्रशेखर वर्मा ने कहा "छत्तीसगढ़ में नक्सली, बामसेफ से और धर्मांतरण के पीछे केवल चर्च है. चर्च के कारण ही धर्मांतरण की समस्या बढ़ी है. हम चर्च को बाधक और षड्यंत्रकारी समझते हैं. उन्हीं के कारण धर्मांतरण जैसी समस्या खड़ी हुई है."
16:14 March 18
गौरेला पेंड्रा मरवाही में आकाशीय बिजली से एक बच्चे की मौत
गौरेला पेंड्रा मरवाही में आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई है. बच्चे की उम्र 15 साल बताई जा रही है. वह अपने छोटे भाई के बर्थडे के लिए मोमबत्ती लेने गया था. तभी आकाशीय बिजली गिरी और उसकी मौत हो गई. विधायक डॉ के के ध्रुव पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे हैं. यह पूरी घटना मरवाही के भर्रीडांड इलाके की है.
15:59 March 18
कवर्धा में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत
कवर्धा में आकाशीय बिजली गिरने से लोगों की जान चली गई है. बारिश से बचने के लिए दोनों व्यक्ति पेड़ के नीचे खड़े थे. तभी बिजली गिर गई. जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई. पूरी घटना लोहारा थाना क्षेत्र की है.
13:32 March 18
बारिश के कारण सीएम भूपेश का कोंडागांव दौरा रद्द, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कार्यक्रम में जुड़े
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय से कोंडागांव जिले के ग्राम बांसकोट (बड़ेराजपुर ) में आयोजित भक्त माता कर्मा जयंती और मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शामिल हो रहे हैं.रायपुर में बारिश और आंधी तूफान के कारण सीएम भूपेश का कोंडागांव दौरा कार्यक्रम रद्द हो गया है.
11:57 March 18
रायपुर में तेज आंधी तूफान के साथ शुरू हुई बारिश
रायपुर ब्रेकिंग: मौसम का बदला मिजाज. तेज आंधी तूफान के साथ राजधानी में बारिश शुरू. बारिश से सीएम बघेल के कार्यक्रम में देरी. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से कोंडागांव जिले के लिए होने वाले थे रवाना. मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट. बारिश, आंधी और ओले गिरने की चेतावनी. प्रदेश के सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा ,जशपुर, पेंड्रा रोड, बालोद , धमतरी, कांकेर, नारायणपुर से लगे हुए इलाकों में ऑरेंज अलर्ट. कोरिया, बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर, बेमेतरा, बालोदबाजार, राजनांदगांव में येलो अलर्ट हुआ जारी.
11:02 March 18
यात्री रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए भानुप्रतापपुर अंतागढ़, दल्ली राजहरा बंद
कांकेर ब्रेकिंग: यात्री रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए भानुप्रतापपुर अंतागढ़, दल्ली राजहरा संयुक्त रूप से बंद. व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखा गया. रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर व्यापारियों ने भी दिया समर्थन. छोटे गांवों में दिख रहा बंद का असर
10:45 March 18
धमतरी में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
धमतरी ब्रेकिंग: धमतरी में एक और हत्या, पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट. हत्या के बाद पति फरार, पुलिस मौके पर पहुंची. 50 साल के पति ने अपनी पत्नी को मार डाला. हत्या का कारण अज्ञात, पुलिस जांच में जुटी. पूरा मामला कुरूद थाना क्षेत्र के सेमरा गांव का.
09:58 March 18
बिलासपुर में खस से भरे ट्रक में लगी आग, ट्रक और माल जलकर खाक
बिलासपुर ब्रेकिंग: खस से भरे ट्रक में लगी आग. ट्रक और माल जलकर खाक. देवरीखुर्द के पास हुई घटना. कूलर व्यापारी ने बाहर से मंगाया था माल. तोरवा थाना क्षेत्र का मामला.
09:50 March 18
सुकमा में नक्सलियों ने ग्रामीणों के साथ निकाली रैली
सुकमा ब्रेकिंग: सुकमा जिले के बुरकलंका इलाके में नक्सलियों ने ग्रामीणों के साथ निकाली रैली. रैल्ली में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और वर्दीधारी नक्सली हैं शामिल. स्थानीय भाषा में नक्सलियों के नाट्य चेतना मंडली का गीत, नक्सल वीडियो और ऑडियो सोशल मीडिया में हो रहा जमकर वायरल, ऑडियो में महिला नक्सली, गृह मंत्री अमित शाह के दौरे का कर रही विरोध, अंदरूनी क्षेत्रों में ड्रोन हमले का लगाया आरोप, नक्सलियों ने आरोप लगाते हुए हवाई हमले को तेज करने के लिए बस्तर में अमित शाह का बताया दौरा, 25 मार्च को अमित शाह का बस्तर दौरा.
08:05 March 18
BREAKING NEWS
धमतरी ब्रेकिंग: भाजपा सरपंच की दबंगई के चलते युवक की मौत. सरपंच ने पीट पीटकर ले ली युवक की जान. पैरावट में आग लगाने की बात पर की थी पिटाईसरपंच के साथ युवक की पिटाई में 13 लोग शामिल. बीती रात की घटना. अर्जुनी थाना क्षेत्र के बिजनापुरी गांव का मामला. मृतक युवक का नाम खिलेश्वर यादव. मौके पर पुलिस मौजूद