छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Breaking News बस्तर में बदला मौसम, हो रही तेज बारिश - chhattisgarh today big news

breaking news
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर

By

Published : Mar 16, 2023, 10:57 AM IST

Updated : Mar 16, 2023, 1:50 PM IST

13:49 March 16

बस्तर में बदला मौसम, हो रही तेज बारिश

जगदलपुर ब्रेकिंग- बस्तर में मौसम ने बदला अपना मिज़ाज, बस्तर जिले में हो रही बारिश, पिछले 3 दिनों से आसमान में छाया है काला बादल, बूंदा-बांदी के बाद दोपहर को हो रही तेज़ बारिश, बारिश के कारण तापमान में आई कमी, जिले के ग्रामीण क्षेत्र जमावाड़ा में हो रहा बारिश, बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात का बस्तर में दिख रहा असर.

13:46 March 16

धमतरी: आंदोलन कर रहे किसानों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

धमतरी ब्रेकिंग: गंगरेल बांध से पानी छोड़ने की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन. नेशनल हाईवे को किया जाम करने की कोशिश. 2 मिनट में ही किसानों का आंदोलन खत्म. प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस ने किया गिरफ्तार. बिजली कटौती पर भी किसान है नाराज. प्रदर्शनकारी किसानों ने पुलिस की दमनकारी रवैया का किया विरोध.

12:12 March 16

भाजपा ने सोशल मीडिया में जारी किया अमरजीत भगत की बिना मूंछ की फोटो

रायपुर ब्रेकिंग: भाजपा ने जारी किया अमरजीत भगत का फोटो. लिखा...."ऐसा लुक होगा अमरजीत भगत का...अमरजीत भगत ने कहा था...दोबारा सरकार नहीं बनीं तो मूंछ मुड़वा दूंगा. अमरजीत भगत का दिसंबर 2023 में नया लुक. हमें तो आपसे इतना ही कहना है अमरजीत भगत. "क्या खूब लगते हो, बड़े सुंदर दिखते हो"

11:50 March 16

धमतरी में छत्तीसगढ़ किसान यूनियन का चक्काजाम और जेल भरो आंदोलन

धमतरी ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ किसान यूनियन द्वारा आज चक्काजाम और जेल भरो आंदोलन. धमतरी एनएच 30 पर किया जाएगा चक्काजाम. अंबेडकर चौक में किसान करेंगे आंदोलन. गांधी मैदान में किया जाएगा जेल भरो आंदोलन. गंगरेल बांध से किसानों को पानी देने की मांग. अघोषित बिजली कटौती समस्या को दूर करने की मांग.. दोपहर साढ़े बारह बजे किया जाएगा आंदोलन...

11:01 March 16

कल का आंदोलन ऐतिहासिक आंदोलन रहा: अरुण साव

रायपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की प्रेस वार्ता. मोर आवास मोर अधिकार अभियान के तहत किये गए विधानसभा घेराव को लेकर कहा- कल का आंदोलन ऐतिहासिक आंदोलन रहा, गरीबों के हक की लड़ाई लड़ी गई. गरीबों को हक़ से वंचित करने का पाप भूपेश सरकार ने किया है. भाजपा गांव गांव, गली गली और हर जिले में गई, उसके बाद प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन किया गया. भाजपा के कार्यकर्ताओं के ऊपर बम फेंके गए, जो जलियांवाला बाग की याद दिलाती है. लोकतांत्रिक लड़ाई को कुचलने का प्रयास किया गया. एक ओर भाजपा ने हितग्राहियों के चरण पखारे और दूसरी ओर कांग्रेस ने लाठियां बरसाई, गोले छोड़े,जेल में डाला, यह दोनों पार्टी की सोच का अंतर है. ये सरकार आंकड़ों के जाल में उलझाने का काम करती है. आपके मंत्री ने विभाग को छोड़ते हुए जो पत्र लिखा है उसे झुठला पाएंगे. पूरे देश में ऐसा कहीं नहीं हुआ जहाँ भीड़ पर बम फेंके गए हो. कल का आंदोलन जनआंदोलन साबित हुआ. हमने एक लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया था और कल एक लाख से अधिक लोग शामिल भी हुए. जनता को उनका अधिकार दिला कर रहेंगे. 2023 में हमारी सरकार बनेगी और हमारे मुख्यमंत्री द्वारा निवास में जाने से पहले हितग्राहियों की आवास की फाइल में हस्ताक्षर करेंगे तभी निवास में प्रवेश करेंगे.

10:46 March 16

BREAKING NEWS

धमतरी ब्रेकिंग:ट्रेंचिंग ग्राउंड में कचरे के ढेर में लगी भीषण आग. करीब पांच एकड़ में फैला है ट्रेंचिंग ग्राउंड. पूरे शहर का कचरा होता है ट्रेंचिंग ग्राउंड में डंप...आग लगने की सूचना मिलते ही पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम...जहां तक नजर वहां तक आग ही आग...आग पर काबू पाने एक दिन से ज्यादा का लग सकता है समय...अभी तक हजारों लीटर पानी आग और काबू पाने लग चुकी...धमतरी के बागतराई ट्रेंचिंग ग्राउंड की घटना...

Last Updated : Mar 16, 2023, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details