छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh breaking news: गरियाबंद में हाथी के हमले में एक महिला की मौत - chhattisgarh today big news

breaking news
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर

By

Published : Mar 4, 2023, 12:51 PM IST

Updated : Mar 4, 2023, 3:42 PM IST

15:41 March 04

गरियाबंद में हाथी के हमले में एक महिला की मौत

गरियाबंद में हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई है. फिंगेश्वर के बोरिद गांव में हाथी ने एक महिला पर हमला कर दिया. इस घटना में महिला की मौत हो गई. हाथी के हमले के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. वन विभाग ने इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. हाथी के हमले में अब तक गरियाबंद में 6 लोगों की मौत हो गई है.

15:26 March 04

कांकेर में कार अग्निकांड के बाद परिवार के लापता होने का मामला, पुलिस को मिली लीड

कांकेर में कार में आग के बाद कार सवार परिवार के गायब होने के मामले में पुलिस को लीड मिली है. धमतरी क एक लॉज में परिवार एक मार्च को रुका था. पत्नी और दो बच्चों के साथ लॉज में परिवार ने एक मार्च को चेकइन किया था. पुलिस ने इस केस में पांच सदस्यीय टीम का गठन किया है. जो इस केस की जांच कर रही है.

14:50 March 04

नारायणपुर धर्मान्तरण आंदोलन मामले में सुनवाई, 5 आदिवासियों को HC से मिली जमानत

नारायणपुर धर्मान्तरण आंदोलन मामले में शुक्रवार को हुई हाईकोर्ट में हुई सुनवाई. 5 आदिवासियों को हाईकोर्ट से मिली जमानत. एसपी और टीआई पर हमले का है आरोप. 2 जनवरी को पुलिस और आदिवासियों के बीच हुई थी झड़प. 50 से अधिक स्थानीय लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ था एफआईआर. जस्टिस एन के व्यास के सिंगल बेंच में हुई सुनवाई.

14:47 March 04

सरगुजा: शिक्षक ने छात्रों को पीटा तो परिजनों ने कराई एफआईआर

शिक्षक ने छात्रों को पीटा तो परिजनों ने कराई एफआईआर. पिटाई से नाराज परिजनों ने शिक्षक पर एफआईआर कराई है. छात्रों के शरीर पर चोट के निशान हैं. प्रधान पाठक संतोष कुमार सिदार पर परिजनों ने एफआईआर कराया है. लुंड्रा विकासखंड के ग्राम नागम के माध्यमिक शाला का है मामला.

12:26 March 04

breaking news

नारायणपुर: नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाकर दी अंतिम चेतावनी. भाजपा नेता सागर साहू की हत्या के बाद नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाकर 3 जनप्रतिनिधियों को जान से मारने की फिर से दी धमकी.ग्राम पंचायत छोटेडोगर के सरपंच हरिराम मांझी सहित, बैदराज और कोमल मांझी की जान से मारने फिर सुनाया नक्सलियो ने फरमान. कुकडाझोर थाना इलाके में बोरण्ड गांव में नक्सलियों के नेलनार एरिया कमेटी ने लगाया बैनर पोस्टर, इलाके में दहशत का माहौल.

Last Updated : Mar 4, 2023, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details