छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CG Breaking News: भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के बयान पर मन्त्री लखमा का पलटवार - latest chhattisgarh news

chhattisgarh breaking news
बड़ी खबर

By

Published : Feb 9, 2023, 10:28 AM IST

Updated : Feb 9, 2023, 7:07 PM IST

18:58 February 09

भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के बयान पर मन्त्री लखमा का पलटवार

बीजापुर: भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के बयान पर मन्त्री लखमा का पलटवार. उन्होंने कहा कि "उन्हें मेरे मंत्री बनने से तकलीफ, जब सरकार उनकी थी तो तब काफिले को सुरक्षा क्यों नही दी गई थी? वर्तमान में कांग्रेस सरकार भाजपा के पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, केदार को पूरी सुरक्षा मुहैया करा रही, अजय का बयान केवल उनका पागलपन है. लखमा भाजपा को चुनाव में शिकस्त का डर और मीडिया में सुर्खियां बटोरने कर रहे बेतुके बयानबाजी.

16:35 February 09

कांकेर में कोरर के पास सड़क हादसा, 7 स्कूली बच्चों की मौत

कांकेर में कोरर के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. स्कूली बच्चों को लेकर जा रही ऑटो को ट्रक ने टक्कर मारी है. 7 बच्चों की मौत की सूचना पर पुलिस पहुंची है. 10 से अधिक बच्चे सवार थे. कोरर थाना क्षेत्र का मामला है.

15:47 February 09

दंतेवाड़ा: सर्चिंग के दौरान 10 किलो की आईडी बरामद, सीआरपीएफ जवानों ने किया जब्त

दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ 231 बटालियन के जवानों द्वारा सर्चिंग अभिायान चलाया जा रहा है. इसी दौरान जवानों ने 10 किलो की आईईडी बरामद किया है. सीआरपीएफ जवानों की पार्टी अरनपुर कोडासावली रोड ओपनिंग पर निकली थी.

12:35 February 09

मंत्री कवासी लखमा झीरम घटना में शामिल: अजय चंद्राकर

रायपुर बिग ब्रेकिंग: झीरम जांच आयोग का कार्यकाल बढ़ाए जाने पर अजय चंद्राकर का बड़ा बयान. झीरम घटना में शामिल और प्रत्यक्षदर्शी है कांग्रेस सरकार में मौजूद. मंत्री कवासी लखमा को बताया घटना में शामिल और प्रत्यक्षदर्शी. कवासी लखमा के इस्तीफे की मांग. जांच के नाम पर भूपेश सरकार नाटक करे बंद. जांच के नाम पर सिर्फ हम न्याय दिलाएंगे. "

12:16 February 09

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री का fb पर फेक एकाउंट, मैसेज भेज पैसों की कर रहे मांग

छत्तीसगढ़ में साइबर ठगों ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का फेसबुक में फर्जी अकाउंट बना लिया है. आरोपी उस अकाउंट से अब लोगों से पैसा की मांग कर रहा है. इसका खुलासा खुद पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से किया है. रमन सिंह ने अपने अपने फेसबुक पर लिखा कि "फेसबुक पर मेरे नाम से एक फेक प्रोफाइल बनाकर प्रदेशवासियों को आर्थिक लेन देन के लिए संदेश भेजे जा रहे हैं. मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि ऐसे किसी भी संदेश के छलावे में न आएं और ऑनलाइन ठगी से बचें."

11:31 February 09

कवर्धा में बच्ची के साथ अनाचार, सर्व पालक दल निकालेगी मौन रैली

कवर्धा: बच्ची के साथ दरिंदगी मामले में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का एक दिवसीय स्कूल बंद. सर्व पालक दल दोपहर तीन बजे मौन रैली कर कलेक्टर को सौपेंगे ज्ञापन.

11:16 February 09

सीएम भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव का कवर्धा दौरा

कवर्धा ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, परिवाहन मंत्री मोहम्मद अकबर और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का एक दिवसीय कवर्धा दौरा. विधायक ममता चंद्राकर की बेटी की शादी के कार्यक्रम में शामिल होने कवर्धा पहुंच रहे मंत्री

07:35 February 09

breaking news

हिमाचल प्रदेश: ऊना में आग लगने से चार बच्चों की मौत हो गई. चारों बच्चे बिहार के बताए जा रहे हैं.

Last Updated : Feb 9, 2023, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details