रायपुर: कोर्ट ने शुक्रवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राजेश चौधरी, दीपक टांक, खनिज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर शिव शंकर नाग और खनिज अधिकारी संदीप कुमार नायक को 3 दिन की ईडी की रिमांड.सौम्या चौरसिया को 3 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. ईडी 30 जनवरी को सौम्या चौरसिया के खिलाफ चालान पेश कर सकती है.
CG Breaking News: रायपुर: सौम्या चौरसिया को 3 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा - परीक्षा पे चर्चा
18:41 January 27
रायपुर: सौम्या चौरसिया को 3 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा
15:14 January 27
पंडरिया में देशी शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
पंडरिया: पंडरिया ब्लॉक के थाना कुंडा का मामला है. 172 पौव्वा देसी मदिरा शराब और सोल्ड मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपी धरे गए. आबकारी धारा के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
14:52 January 27
धमतरी में स्कूटी सवार व्यक्ति से लाखों की लूट
धमतरी: स्कूटी सवार व्यक्ति से लूट की घटना हुई है. 5 लाख 13 हजार लेकर लुटेरे मौके से फरार हो गए. अज्ञात युवकों ने आंख में मिर्ची डालकर लूट को अंजाम दिया है. अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम कलारतराई का मामला है. स्कूटी से घर जाते समय 25 जनवरी की रात में घटना हुई है. अर्जुनी पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.
08:59 January 27
तेलुगु वेटरन एक्ट्रेस जमुना का निधन
तेलुगु की मशहूर एक्टर जमुना का निधन हो गया है. हैदराबाद में सुबह अंतिम सांस ली.
07:54 January 27
breaking news
गौरेला में स्थित मां कल्याणिका पब्लिक स्कूल के बच्चों से पीएम मोदी परीक्षा पे चर्चा करेंगे. मां कल्याणिका स्कूल की प्रिंसिपल ने स्कूल के चयन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया. कोटा विधायक ने कोटा विधानसभा के दो स्कूल के चयन पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहा है. विधायक रेणू जोगी ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से मेरे लिये बहुत हर्ष का विषय है कि मेरी विधानसभा के इन दो स्कूलों के नाम मन की बात कार्यक्रम में संवाद के लिए शामिल हुआ हैं. दोनों ही संस्था इस इलाके में शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे हैं. "