छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CG Breaking News: सुकमा में नक्सलियों ने पुल निर्माण मे लगे वाहनों को लगाई आग - latest chhattisgarh news

chhattisgarh breaking news
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर

By

Published : Jan 21, 2023, 12:54 PM IST

Updated : Jan 21, 2023, 3:24 PM IST

15:23 January 21

सुकमा में नक्सलियों ने पुल निर्माण मे लगे वाहनों को लगाई आग

सुकमा में नक्सलियों ने पुल निर्माण में लगे दो वाहनों को आग लगाई है. यहां के चिंतलनार मोरपल्ली मार्ग पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था. तभी नक्सलियों ने वाहनों को आग लगाई है. पुलिस से सुरक्षा लिए बिना ठेकेदार पुलिया का निर्माण कार्य करवा रहा था. सूचना मिलते ही जवानों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है.

14:03 January 21

बीजापुर स्वास्थ्य विभाग ने 16 कर्मचारियों की नियुक्ति निरस्त की

बीजापुर - बीजापुर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई. सीधी भर्ती के 16 कर्मचारियों की नियुक्ति निरस्त.पूर्व CMHO सुनील भारती द्वारा सीधी भर्ती में स्वीकृत पद से ज्यादा की गई थी भर्ती. सीधी भर्ती में गड़बड़ी की शिकायत के बाद कलेक्टर ने जांच टीम बनाकर करवाई थी जांच. जांच प्रतिवेदन के आधार पर प्रभारी CMHO अजय रामटेके ने जारी किए आदेश.जिन्हें बर्खास्त किया गया उनमें, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका- 6 पद, लैब असिस्टेंट- 1 पद, फार्मसिस्ट ग्रेड 2- 2 पद, चौकीदार- 1 पद, धोबी- 2 पद, वार्डआया - 1 पद, वार्ड बॉय- 2 पद, मेस सर्वेंट - 1 पद शामिल हैं.

13:46 January 21

बिलासपुर में हीराकुंड एक्सप्रेस से भारी मात्रा में चांदी जब्त

बिलासपुर ब्रेकिंग: बिलासपुर जीआरपी एंटी क्राइम टीम की बड़ी कार्रवाई. हीराकुंड एक्सप्रेस से भारी मात्रा में चांदी जब्त. जांच के दौरान जीआरपी की एंटी क्राइम टीम ने विशाखपट्नम से अमृतसर जाने वाली हीराकुंड एक्सप्रेस के बी- 3 कोच से 65 किलो चांदी किया जब्त..व्यापारी से की जा रही पूछताछ. जब्त चांदी की कीमत 45 लाख रुपये.उत्तर प्रदेश हाथरस का रहने वाला बताया जा रहा है व्यापारी.

दो गांजा तस्कर भी ट्रेन से पकड़ाए. विशाखापत्तनम से नई दिल्ली ले जा रहे थे गांजा. हीराकुंड एक्सप्रेस के बी 3 कोच में कर रहे थे सफर. गांजा तस्करी करने वाला एक बिहार और दूसरा नई दिल्ली का है रहने वाला .दो बैग में साढ़े चार- चार किलो था गांजा. जीआरपी एंटी क्राइम टीम की कार्रवाई.

13:09 January 21

अंबिकापुर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक खत्म

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक हुई खत्म. बैठक के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव प्रेस वार्ता को कर रहे हैं संबोधित. बैठक में दो प्रस्ताव पास किये गये एक सामाजिक आर्थिक संकल्प और दूसरा राजनीतिक प्रस्ताव पास किये.देश की महान विभूतियां जिनका निधन हुआ उनका शोक प्रस्ताव पास किया.

12:27 January 21

breaking news

सरगुजा ब्रेकिंग: केंद्रीय पंचायत मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पहुंचे अंबिकापुर.जनजातीय अधिकार महा सम्मेलन में होंगे शामिल. शहर के कला केंद्र मैदान में आयोजित किया जा रहा है भाजपा का जनजातीय अधिकार महासम्मेलन. अभी कार्यसमिति की बैठक में शामिल हैं सभी भजपा नेता. बैठक के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित करने के बाद शुरू होगा जनजातीय अधिकार महासम्मेलन.

Last Updated : Jan 21, 2023, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details