मनेंद्रगढ़ के भरतपुर में आदमखोर तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की रेस्क्यू टीम हाथी लेकर पहुंची है. आदमखोर तेंदुए ने एक महीने में तीन लोगों को अपना शिकार बनाया है. वन विभाग के द्वारा लगातार तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पिंजरे लगाकर और ड्रोन कैमरा की मदद ली जा रही है, लेकीन टीम को सफलता नहीं मिल पाई. अब तैमूर पिंगला से ट्रक में लोड कर एक हाथी लाया गया है. हाथी की मदद से जंगल में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा और आदमखोर तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा.
CG Breaking News: भरतपुर में आदमखोर तेंदुए को पकड़ने हाथी लेकर पहुंची वन विभाग की रेस्क्यू टीम - latest chhattisgarh news
17:38 January 17
भरतपुर में आदमखोर तेंदुए को पकड़ने हाथी लेकर पहुंची वन विभाग की रेस्क्यू टीम
17:34 January 17
बिलासपुर में आयरन की गोली खाते ही 15 बच्चे हुए बीमार
बिलासपुर के रतनपुर के सिलदहा स्कूल में आयरन की गोली खाते ही 15 बच्चे बीमार हो गए हैं. जिसके बाद बच्चों को उपचार के लिए रतनपुर सामुदायिक अस्पताल लाया गया है. जहां सभी बच्चों का उपचार जारी है. गोली खाने के बाद बच्चों को चक्कर आने की शिकायत सामने आई है. हांलाकि अभी सभी बच्चे सामान्य है.
15:42 January 17
कोरबा के नोनबिर्रा के भेंट मुलाकात में पहुंचे सीएम, शिकायत पर पटवारी और सचिव निलंबित
कोरबा के नोनबिर्रा में आयोजित भेंट मुलाकात में सीएम शामिल हुए है. इस दौरान भ्रष्टाचार की शिकायत पर पटवारी के साथ ग्राम पंचायत नोनबिर्रा सचिव अनिल कुमार कैवर्त को भी सस्पेंड किया गया है.
15:32 January 17
धमतरी में हार्डकोर महिला नक्सली सहित 4 नक्सली गिरफ्तार
धमतरी पुलिस का हार्डकोर महिला नक्सली समेत 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से नक्सली पर्चा, साहित्य, बैनर आदि सामान बरामद किया है. महिला नक्सली आंख का ईलाज कराने पहुंची थी. पूछताछ में नक्सली होने का खुलासा हुआ. हार्डकोर महिला नक्सली नेता संग्राम की पत्नी है. सभी के खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है.
15:27 January 17
कोरबा के नोनबिर्रा में आयोजित भेंट मुलाकात में शामिल हुए सीएम
कोरबा के नोनबिर्रा में आयोजित भेंट मुलाकात में सीएम शामिल हुए है. इस दौरान भ्रष्टाचार की शिकायत पर पटवारी को सस्पेंड किया गया. तिवरता पटवारी देवेंद्र करपे पर गैर आदिवासी से आदिवासी पट्टा बनाने के नाम पर 1 लाख रूपये लेने का आरोप है. स्थानीय ग्रामीणों ने कार्यक्रम के दौरान सीएम से शिकायत की थी.
14:14 January 17
बिलासपुर ब्रेकिंग: घर में मिली महिला की लाश
बिलासपुर ब्रेकिंग: घर में मिली महिला की लाश. महिला के शरीर में चोट के निशान. पति पर हत्या का शक, घटना के बाद से पति है फरार. सात माह की गर्भवती थी महिला. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के इंदु चौक का मामला.पुलिस की टीम मौके पर.
13:56 January 17
कोरबा के नोनबिर्रा गांव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात के लिए पहुंचे
कोरबा ब्रेकिंग: कटघोरा विधानसभा के ग्राम नोनबिर्रा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के लिए पहुंचे. इसके बाद गांव रंजना में राजीव गांधी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण. कुम्हार मकुंद राम के घर भोजन कर जनता से करेंगे भेंट मुलाकात.
08:50 January 17
कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से कई उड़ानें प्रभावित
दिल्ली: कोहरे की स्थिति और कम दृश्यता के कारण कई उड़ानें देरी से चल रही है.
08:10 January 17
बीएसएफ ने मवेशियों से लदा ट्रक पकड़ा
बीएसएफ मेघालय ने मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में 20 मवेशियों से लदे एक ट्रक को जब्त किया है. मवेशी तस्करी कर बांग्लादेश ले जाए जा रहे थे.
06:28 January 17
breaking news
कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 15 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इन ट्रेनों में पुरी न्यू दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, गया न्यू दिल्ली महाबोधी एक्सप्रेस, गोरखपुर भटिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस, जबलपुर हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस सहित 15 ट्रेनें है. यात्री ट्रेनें देरी से चलने से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.