छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CG Breaking News: जगदलपुर: भाजपा जिला मंत्री की संदिग्ध मौत, भाजपा ने लगाया हत्या का आरोप

chhattisgarh breaking news
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर

By

Published : Jan 16, 2023, 6:28 AM IST

Updated : Jan 16, 2023, 4:24 PM IST

16:23 January 16

जगदलपुर: भाजपा जिला मंत्री की संदिग्ध मौत, भाजपा ने लगाया हत्या का आरोप

भाजपा जिला मंत्री और चित्रकोट विधानसभा सीट के प्रबल दावेदार बुधराम करटाम की अज्ञात कारणों से मौत हो गई है. मृतक बुधराम करटाम किलेपाल का निवासी था. जिसका शव संदिग्ध अवस्था में मिला था. भाजपा ने बुधराम की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लिया है और पोस्टमार्टम के लिए डिमरापाल अस्पताल भेजा है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पीरा मामला कोड़ेनार थाना क्षेत्र का है.

16:19 January 16

गौरेला पेंड्रा मरवाही में तीन बच्चों पर भालुओं का हमला

गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला पेंड्रा मरवाही में तीन बच्चों पर भालुओं ने हमला किया है. कुम्हारी स्टॉप डैम से नहाकर बच्चे आ रहे थे. तभी यह हमला हुआ है. तीनों बच्चों को गंभीर हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. कुम्हारी गांव के रहने वाले हैं तीनों घायल बच्चे. मरवाही वन मंडल के सचराटोला की यह घटना है.

13:30 January 16

रायपुर नगर निगम की अनियमितताओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे की पीसी

रायपुर ब्रेकिंग: नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे की प्रेस कॉन्फ्रेंस. उपनेता प्रतिपक्ष मनोज साहू, जिला अध्यक्ष जयंती पटेल मौजूद. नगर निगम की अनियमितताओं को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस,प्राइवेट कॉलोनी में महापौर के द्वारा करोड़ों के विकास कार्य कराने का आरोप लगाया. 14वें वित्त आयोग और अनटाइड फंड के दुरुपयोग का लगाया आरोप. महापौर पर लगाया आरोप एक ही काम के लिए 13 टेंडर लगाये गये, रावतपुरा फेज‌ 2 कॉलोनी में काम के जरिए चहेते‌ ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने का लगाया आरोप. एक ही ठेकेदार भरत वलेचा को 90 फीसदी टेंडर देने का आरोप लगाया. टेंडर का विज्ञापन निकाले बीना अखबारों के नाम पर एडिटिंग कर. झूठी नस्ती करने का आरोप. आठ करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप.मामले में बीजेपी पार्षदों ने एफआईआर की मांग की.

13:17 January 16

आज होगा तातापानी महोत्सव का समापन

बलरामपुर : खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के हाथों आज तातापानी महोत्सव का समापन होगा. समापन समारोह के बाद मशहूर भोजपुरी कलाकार काजल राघवानी और मोहन राठौर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे. इसके पहले स्कूली बच्चे प्रोग्राम पेश करेंगे.

10:49 January 16

मनेंद्रगढ़ ब्रेकिंग: ग्राम नौडिया के अरहर के खेत में तेंदुए की मौजूदगी. रविवार को ग्रामीण को बनाया था शिकार

मनेंद्रगढ़ ब्रेकिंग: भरतपुर में एक बार फिर से आदमखोर तेंदुआ पहुंचा. ग्राम नौडिया के अरहर के खेत में मौजूद है तेंदुआ. बीते शाम को ही ग्रामीण रामबदन बैगा को तेंदुए ने अपना शिकार बनाया था. मौके पर ग्रामीण मौजूद. ग्रामीण ने वन विभाग को दी जानकारी . वन विभाग और पुलिस टीम पहुंची. आदमखोर तेंदुए के हमले से 1 महीने में 3 लोगों की हो चुकी है मौत. इलाके में दहशत का माहौल. मनेंद्रगढ़ वन मंडल के जनकपुर वन परिक्षेत्र का मामला

09:56 January 16

राजिम विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक पुनीत राम साहू का निधन

गरियाबंद ब्रेकिंग: राजिम विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक पुनीत राम साहू का निधन. 81 साल के उम्र में ली अंतिम सांस. पुनीत राम साहू के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर. 1985 में अविभाजित मध्यप्रदेश में राजिम से थे विधायक. राजनीति जीवन रहा उपलब्धियों भरा. राजिम क्षेत्र के बासीन खपरिपरा के निवासी थे पुनीत राम साहू.

09:49 January 16

रायपुर में बीच सड़क पर हवाई फायरिंग

रायपुर ब्रेकिंग: राजधानी के न्यू राजेंन्द्र नगर इलाके में हवाई फायरिंग. बेखौफ आरोपी ने बीच सड़क पर रायफल से की फायरिंग. आरोपी सरगुजा के खनिज विभाग में सुपरवाईजर पद पर है कार्यरत. आरोपी उमेश सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार.आरोपी के कब्जे से 315 बोर रायफल. 26 जिंदा कारतूस. 2 खाली मैग्जीन बरामद. न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का मामला.

09:00 January 16

शीत लहर के कारण 18 जनवरी तक राजस्थान में स्कूल बंद

राजस्थान: शीत लहर के मद्देनजर उदयपुर में आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 18 जनवरी तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. 19 से 22 जनवरी तक निजी स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुले रहेंगे.

06:44 January 16

कोहरे के कारण 13 ट्रेनें देरी से चल रही

कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 13 ट्रेनें देरी से चल रही हैं: भारतीय रेलवे

06:16 January 16

breaking news

उत्तरी सुमात्रा, इंडोनेशिया में आज भारतीय समयानुसार तड़के 3.59 बजे 6.1 तीव्रता का भूकंप आया.

Last Updated : Jan 16, 2023, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details