ईडी द्वारा गिरफ्तारी मामले में कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 8 दिन के प्रोडक्शन रिमांड पर ईडी को सौंपा दिया है. ईडी के वकील रमाकांत मिश्रा ने कहा कि "समीर विश्नोई के पास 47 लाख कैश, लक्ष्मीकांत तिवारी 1.5 करोड़ रुपये छुपाने के मामले में गिरफ्तार हुए हैं. सुनील अग्रवाल ने सूर्यकांत तिवारी के साथ मिलकर कई इंड्रस्ट्री पर्चेस की है. समीर विश्नोई के पास 4 किलो गोल्ड और डायमंडस भी मिले हैं.
Breaking News: ईडी अपडेट: कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 8 दिन के प्रोडक्शन रिमांड पर ईडी को सौंपा - chhattisgarh latest news
21:13 October 13
ईडी अपडेट: कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 8 दिन के प्रोडक्शन रिमांड पर ईडी को सौंपा
19:32 October 13
ईडी द्वारा गिरफ्तारी मामले में बचाव पक्ष के वकीलों ने रखी अपनी दलील
ईडी द्वारा गिरफ्तारी मामले में बचाव पक्ष के वकीलों ने रखी अपनी दलील. अधिवक्ता विजय अग्रवाल और फैजल रिजवी ने रखा पक्ष. मीडिया को रिजवी ने बताया, ईडी ने 14 दिन की कस्टडी मांगी है. हमने उसका अपोज किया है. IT रेड पहले हुई थी. जो भी मिला है वह इनकम टैक्स में मिला है. ED के शेड्यूल ऑफेंस में नहीं आता है. गिरफ्तारी को वकील ने गैरकानूनी बताया. उन्होंने कहा कि किस बेस पर गिरफ्तारी की है, उसकी जानकारी अभी दी जाएगी. सुनवाई कोर्ट में अब भी जारी है. जितने भी कैश मिले, सभी आईटी की कार्रवाई में मिले हैं. बचाव पक्ष के वकील विजय अग्रवाल ने कहा, ''हमने रिमांड पर विरोध जताया है. ईडी ने जो मैथड अपनाया है वो गलत है. ईडी ने जो गिरफ्तार किया है, वह गैर कानूनी है. यह आईटी का मामला है, ईडी का नहीं. आईटी के कार्रवाई में कैश मिले थे, उस पर ईडी ने कैसे कार्रवाई कर दी. हमनें गिरफ्तारी का विरोध किया है. विजय अग्रवाल ने अपील करते हुए कहा कि यदि आप पीआर देते हैं तो पूछताछ में हमको हमारा वकील बैठाने की अनुमति दें. सिर्फ सुनने की कैपिसिटी से नहीं. मेरे क्लाइंट से पूछताछ के दौरान वकील को बोलने की अनुमति के साथ अलाउ करें.
16:24 October 13
समीर बिश्नोई, सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी कोर्ट लाए गए, दोनों पक्षों में बहस शुरू
आईएएस समीर बिश्नोई, सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को CRPF घेरे में कोर्ट लाया गया. अजय सिंह राजपूत 4TH ADJ की कोर्ट में किया गया पेश. ED के वकील ने 1 हफ्ते की मांगी ट्रांजिट रिमांड. दोनों पक्षों में बहस शुरू. समीर विश्नोई के लिए बचाव पक्ष से वकील S K फरहान. लक्ष्मीकांत तिवारी के लिए फैजल रिजवी और सुनील अग्रवाल के लिए दिल्ली से 2 वकील आए. सुनील अग्रवाल की तरफ से दिल्ली से आये वकील विजय अग्रवाल रख रहे पक्ष
15:56 October 13
आईएएस समीर बिश्नोई को कोर्ट लेकर पहुंची ईडी
रायपुर: आईएएस समीर बिश्नोई को कोर्ट लेकर पहुंची ईडी. मनीलांड्रिंग मामले में आईएएस समेत कोयला कारोबारियों को ईडी ने गिरफ्तार किया है. स्पेशल कोर्ट अजय सिंह राजपूत की बेंच में किया गया पेश. आईएएस समीर बिश्नोई समेत कोयला कारोबारियों को रिमांड पर ले सकती है ईडी.
15:29 October 13
अम्बिकापुर में नया बस स्टैंड स्थित एक इलेक्ट्रिक दुकान में चोरी
अम्बिकापुर के नया बस स्टैंड स्थित एक इलेक्ट्रिक दुकान में चोरी हो गई है. चोरी की घटना बड़ी अजीब है. चोरी करने के बाद चोर ने दुकान के बोर्ड में आई लव यू लिख दिया है. दुकान में करीब 2 लाख की चोरी की गई है. अम्बिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
14:01 October 13
रायपुर: ED की टीम आईएएस समीर बिश्नोई को लेकर मेकाहारा अस्पताल पहुंची
ED की टीम आईएएस समीर बिश्नोई को लेकर मेकाहारा अस्पताल पहुंची. IAS समीर बिश्नोई समेत कोयला कारोबार से जुड़े लोगों को ईडी ने गिरफ्तार किया है.
13:59 October 13
कोरबा: कलेक्ट्रेट पहुंची ईडी की टीम, प्रथम तल भवन में प्रवेश किया गया वर्जित
कोरबा: कलेक्ट्रेट पहुंची ईडी की टीम, प्रथम तल भवन में प्रवेश किया गया वर्जित. कोरबा के खनिज न्यास फंड से अकेले कोरबा जिले को औसतन 300 करोड़ रुपए सालाना राजस्व प्राप्त होता है. इस विभाग का कार्यालय कोरबा कलेक्टर के प्रथम तल पर संचालित है. अब यहां पूछताछ की जा रही है. खबर है कि आदिवासी विभाग और खनिज विभाग के साथ ही वर्तमान कोरबा कलेक्टर संजीव झा से भी ईडी की टीम पूछताछ कर रही है.
13:03 October 13
रायगढ़ में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के खनिज विभाग में ED की दबिश
रायगढ़: जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के खनिज विभाग में ED की टीम ने दबिश दी है. ईडी के अधिकारी अपनी टीम के साथ पहुंचे हैं. खनिज विभाग के आसपास पुलिस तैनात.
12:54 October 13
10वीं 12वीं परीक्षाओं के लिए आवेदन की तिथि जारी
रायपुर:छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं 12वीं परीक्षाओं के लिए आवेदन की तिथि जारी कर दिया गया है. 25 दिसंबर तक फॉर्म भर सकेंगे. माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव ने जानकारी दी है. छात्र 30 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. 25 दिसंबर फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है.
11:49 October 13
ED ने फेमा के तहत आईएएस समीर विश्नोई सहित कई लोगों को किया अरेस्ट
रायपुर: ईडी ने आईएएस समीर विश्नोई, इंद्रमणि समूह के सुनील अग्रवाल और फरार सूर्यकांत तिवारी के चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी को फेमा के तहत गिरफ्तार किया गया है. कोर्ट में आज पेश किया जा सकता है. न्यायधीश अजय सिंह की कोर्ट में ईडी पेश कर सकती है. आईएएस रानू साहू को ईडी अधिकारी के सामने पेश होना बाकी है.
09:50 October 13
IAS रानू ने ED को लिखा पत्र, इलाज के लिए गई थी हैदराबाद
रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ने ईडी की जांच अधिकारी को पत्र लिखा. बताया कि वे बीमार थी. इलाज के लिए हैदराबाद गई थी. जाहिर है, ईडी ने रानू साहू के घर में न होने पर कलेक्टर बंगला सील कर दिया था. रानू साहू के बारे में देशभर के मीडिया में खबर ये वायल हो रही थी गायब है.
06:31 October 13
breaking news
करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर यानी गुरुवार को मनाया जाएगा. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु की कामना के लिए निर्जला व्रत रखेंगी. मान्यता है कि इस व्रत को करने से सुहागिन स्त्रियों को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है.