छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Breaking News: गौरेला पेंड्रा मरवाही में पुलिसकर्मियों के तबादले - भारत की खबरें

chhattisgarh breaking news
छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज

By

Published : Nov 9, 2022, 6:35 AM IST

Updated : Nov 9, 2022, 9:57 PM IST

21:56 November 09

गौरेला पेंड्रा मरवाही में पुलिसकर्मियों के तबादले

गौरेला पेंड्रा मरवाही में 55 पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ है. इसमें दो थाना प्रभारी, एक चौकी प्रभारी सहित 55 पुलिसकर्मी शामिल हैं. पेण्ड्रा थाना प्रभारी उषा सोंधिया को मरवाही की कमान मिली है. लता चौरे को खोडरी चौकी पर प्रभारी बनाए गया है.

18:00 November 09

छत्तीसगढ़ में विधानसभा के विशेष सत्र की राज्यपाल ने दी अनुमति

छत्तीसगढ़ में विधानसभा के विशेष सत्र की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने अनुमति दे दी है. एक दिसंबर से शुरू होगा विधानसभा का विशेष सत्र. दो दिसंबर को यह सत्र समाप्त होगा.

17:28 November 09

कवर्धा में दो बाइक की टक्कर , एक की मौत

कवर्धा में दो बाइक की टक्कर में एक शख्स की मौत हुई है. जबकि दो युवक बुरी तरह घायल हो गए हैं. जिला अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया है. मृतक का नाम फागूराम साहू है. हादसा पोंडी चौकी के सिंघनपुर गांव में हुआ.

16:41 November 09

भानुप्रतापपुर उपचुनाव में सर्व आदिवासी समाज उतार सकता है उम्मीवार

कांकेर: भानुप्रतापपुर उपचुनाव में सर्व आदिवासी समाज उम्मीदवार उतार सकता है. आरक्षण कटौती पर सर्व आदिवासी समाज ने बघेल सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के बस्तर प्रवास के दौरान दिए गए बयान पर भी आदिवासी समाज ने नाराजगी जताई है. सर्व आदिवासी समाज ने पुनिया को बस्तर में प्रवेश नहीं करने देने की चेतावनी दी है.

15:19 November 09

रायपुर में भाजपा ने आरक्षण को लेकर किया चक्का जाम

रायपुर में आरक्षण के मुद्दे को लेकर भाजपा सड़क पर उतर आई है. भाजपा ने रायपुर जगदलपुर नेशनल हाईवे के लालपुर चौक में चक्का जाम कर दिया है. लालपुर चौक पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद हैं. मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात है. चक्का जाम की बजह से सड़क पर लंबा जाम लग गया है.

15:11 November 09

सक्ती में इनकम टैक्स का छापा

सक्ती में तीन जगहों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है. स्टांप वेंडर जगदीश बंसल, मोबाइल दुकानदार राहुल अग्रवाल और ज्वेलर अरुण अग्रवाल के दुकान पर यह छापा पड़ा है. आयकर विभाग की कार्रवाई यहां चल रही है.

15:02 November 09

जांजगीर चांपा में स्कूल बस हादसे का शिकार

जांजगीर चांपा में स्कूल बस हादसे का शिकार हो गया है. इस दुर्घटना में कई स्कूली बच्चों को चोटें आई है. सभी बच्चों का इलाज बिर्रा के आयुष्मान हॉस्पिटल में कराया जा रहा है.

14:57 November 09

रायपुर में नगर निगम एमआईसी की महत्वपूर्ण बैठक शुरू

राजधानी रायपुर में नगर निगम एमआईसी की महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो गई है. नगर निगम मुख्यालय में बैठक की अध्यक्षता महापौर एजेज ढेबर कर रहे है. बैठक में विशेष रूप से शहर में वायु प्रदूषण के रोकथाम के लिए केंद्र से आये फण्ड के इस्तेमाल को लेकर चर्चा चल रही है. वायु प्रदूषण के अलावा बैठक में 15 अन्य विषयों पर चर्चा जारी है.

14:52 November 09

बिलासपुर में तीन दिन से लापता बच्ची का गढ्ढे में मिला शव

बिलासपुर में तीन दिन से लापता बच्ची का शव गढ्ढे में मिला है. तोरवा थाना क्षेत्र ने मानिकपुर गांव के गढ्ढे में बच्ची का शव मिला. बच्ची शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया है. मृतिका की पहचान सिपहरी निवासी नीलम पाल के रूप में हुई है. जिसकी गुमसुदगी की रिपोर्ट सिरगिट्टी थाना में दर्ज है. शव मिलने बाद पुलिस जांच में जुटी है.

14:03 November 09

बिलासपुर में तेंदूपत्ता व्यापारी के घर आईटी टीम की दबिश

बिलासपुर में तेंदूपत्ता व्यापारी के घर आईटी का छापा पड़ा है. ऑफिस और घर में एक साथ आईटी टीम ने दबिश दी है. जानकारी के मुताबिक 10 से 12 की संख्या में आईटी के अधिकारी जांच कर रहे हैं. तेंदूपत्ता व्यापारी बजरंग अग्रवाल, बनवारी अग्रवाल के घर में आईटी की जांच चल रही है. तेंदूपत्ता व्यापारी बजरंग अग्रवाल, बनवारी अग्रवाल राइस मिल और रियल स्टेट का काम करते हैं. सुबह से जांच चल रही है. शहर के रियल स्टेट कारोबारी अभय बरुवा को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

13:42 November 09

धमतरी: भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा का प्रदर्शन

धमतरी: भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा का प्रदर्शन. नगरी सिहावा मॉडमसिल्ली रोड तिराहा को जाम किया. आदिवासी आरक्षण मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे. भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी. राज्य सरकार पर आदिवासियों का हक छीनने का लगाया आरोप. प्रदर्शन के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

13:03 November 09

भिलाई के एक होटल में प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

भिलाई: प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या किया. एक होटल के कमरे में प्रेमी जोड़े ने एक साथ फांसी लगाई है. स्मृति नगर चौकी क्षेत्र के मामला है. पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है.

09:47 November 09

आरक्षण मुद्दे पर विधानसभा का विशेष सत्र को लेकर भेजा प्रस्ताव

रायपुर:आरक्षण मुद्दे को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत को भेजा प्रस्ताव. एक और दो दिसंबर को विधानसभा का विशेष सत्र आहूत किए जाने का आग्रह किया है.

09:19 November 09

छत्तीसगढ़ में आईटी की रेड

रायपुर: एक बार फिर राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई कारोबारियों के घर आईटी ने छापेमारी की है. रायपुर, कोरबा, रायगढ़ समेत अन्य जिलों में आईटी की टीम पहुंची है. जिनके घर आईटी पहुंची, उनमें से कुछ कोयला व्यापार से जुड़े हुए हैं. आईटी की छापेमार कार्रवाई से एक बार फिर व्यापारियों में हड़कंप मच गया है.

06:23 November 09

Breaking News

दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मंगलवार की देर रात भूकंप (Earthquake) के तेज झटके लगे. दो बार में तेज झटके लगने से कई कॉलोनियों और मोहल्लो में लोग घरों से बाहर निकल आए. भूकंप के झटके देर रात 1.58 बजे महसूस किए गए. कुछ रुककर दो बार झटके लगने से नींद में सोए लोग भी जग गए और घरों से बाहर निकल आए. वहीं भूकंप का केंद्र रहे नेपाल में तीन लोगों की मौत हो गई है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक डोटी जिले में एक घर गिरने से इन लोगों की मौत हुई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक इसका केंद्र नेपाल के मणिपुर में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था. बता दें कि उत्तर भारत में महज पांच घंटे के भीतर दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस हुए हैं.

Last Updated : Nov 9, 2022, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details