छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BREAKINNG NEWS: जगदलपुर में रथ निर्माण करने वाले ग्रामीणों के साथ हुई मारपीट

chhattisgarh breaking news
छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज

By

Published : Oct 5, 2022, 7:11 AM IST

Updated : Oct 5, 2022, 2:15 PM IST

14:14 October 05

जगदलपुर में रथ निर्माण करने वाले ग्रामीणों के साथ हुई मारपीट

जगदलपुर:रथ निर्माण करने वाले ग्रामीणों के साथ हुई मारपीट, नाराज ग्रामीण कारीगर रथ का निकाल रहे चक्का, भीतर रैनी की मुख्य रस्म में आज इस रथ का होना है परिक्रमा, चक्का निकलने से नहीं घूमेगा रथ, 600 साल पुरानी बस्तर दशहरा की परंपरा खतरे में, पुलिस और दशहरा समिति मौके पर.

10:26 October 05

डांडिया पंडाल में बहा खून, युवक की हत्या, एक गंभीर, दो अन्य भी जख्मी

कोरबा: कोरबा जिले में बालको नगर के सेक्टर 03 डांडिया पंडाल में मंगलवार की रात युवकों के दो गुटों के बीच हुए विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. एक अन्य युवक की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि 2 लोगों को मामूली चोट आई है. परसाभाठा में संचालित किरण वॉच सेंटर के संचालक के युवा पुत्र अमित की इस घटनाक्रम में हत्या हुई है. दो अन्य लड़कों को भी चोट आने की खबर है. इस पूरे मामले में बालको पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है.

06:16 October 05

chhattisgarh breaking news

दशहरा का त्योहार अपना एक खास महत्व रखता हैं. शारदीय नवरात्रि के समाप्ति के बाद विजयादशमी को दशमी के दिन दशहरा का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन भगवान राम ने रावण पर विजय प्राप्त की थी. अभी से इस दिन को दशहरे के रूप में मनाया जाता है. अब विजयदशमी के दिन दो शुभ योग सुकर्म और धृती का योग बन रहा है. ज्योतिष शास्त्र में इन दोनों योगों को अति शुभ माना गया है. विजयादशमी का शुभ मुहूर्त 4 अक्टूबर दोपहर 2:07 से शुरू होकर रात 9:15 पर खत्म होगा. दशहरे के दिन रात को शुभ मुहूर्त में रावण का दहन किया जाता है. इस दिन को अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक मानते हैं. लेकिन विजयदशमी की तिथि 4 अक्टूबर को दोपहर 2:20 से शुरू होकर 5 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे समाप्त होगी.

Last Updated : Oct 5, 2022, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details