छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए उनके आवास लोक कल्याण मार्ग पर पहुंचे.
chhattisgarh breaking news: दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल - cg latest news
19:26 March 10
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल
17:24 March 10
सरगुजा: बोर्ड परीक्षा में 69 बच्चे नकल करते पकड़ाए, डीईओ ने की कार्रवाई
सरगुजा: छत्तीसगढ़ में माशिमं द्वारा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की जा रही हा. इसी कड़ी में आज सरगुजा में 69 बच्चो को नकल करते डीईओ के निरीक्षण में पकड़ाए हैं. डीईओ ने इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए सामूहिक नकल प्रकरण दर्ज किया है. मामला लमगांव हाई स्कूल का है. जहां केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष और क्लर्क नकल करा रहे थे.
15:13 March 10
बालोद: बालोद में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत
बालोद में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. घटना डोंडी थाना क्षेत्र के ग्राम मरकाटोला की बताई जा रही है. मामले में जानकारी सामने आ रही है कि ट्रक भानुप्रतापपुर की ओर से बालोद की ओर जा रही थी. वहीं ट्रक ने कार सहित बाइक सवार को भी अपने चपेट में ले लिया है. हादसे में लगभग 5 लोगों के मौत की बात सामने आ रही है.
09:42 March 10
बीजापुर में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या
बीजापुर:बीजापुर जिले से लगे तेलंगाना में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी है. मृतक की पहचान सास्का रमेश के रूप में हुई है. थाना चरला के क्षेत्र के सुब्बमपेटा पंचायत के राजैया नगर गांव में रात एक बजे की घटना बताई जा रही है. नक्सलियों ने मृतक पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया है.
09:24 March 10
कोरबा में एएसआई की बैरक में मिली लाश
कोरबा: कोरबा जिले के बांगो थाना में पदस्थ एएसआई नरेंद्र सिंह परिहार की लाश संदिग्ध अवस्था में शुक्रवार की सुबह बैरक में मिली है. अब तक की जानकारी के अनुसार बैरक का दरवाजा टूटा हुआ है. मृतक एएसआई की बॉडी पर चोट के निशान भी मिले हैं. जिसे देखते हुए प्रथम दृष्टया एएसआई की हत्या की संभावना है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी मौका स्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
08:23 March 10
breaking news
कांकेर:नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक को किया गया निलंबित. संकुल समन्यक राम मनोरथ राय निलंबित. बस्तर संभाग के संयुक्त शिक्षा संचालक के कार्यालय ने जारी किया आदेश. टूर के दौरान 8वीं के छात्रा से किया था छेड़छाड़. छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. बांदे थाना के माध्यमिक शाला का है मामला.