रायपुर: छत्तीसगढ़ में साल 2022 में सीएम बघेल ने लोगों से एक मई के दिन बोरे बासी खाने की अपील की थी. हर तबके के लोगों ने सीएम की अपील के बाद बोरे बासी खाकर अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया था. सीएम ने 1 मई को बोरे बासी खाने की परम्परा शुरू की. इस बार भी सीएम ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से बोरे बासी खानी की अपील की है.
श्रमिकों और किसानों का मान बढ़ाने की अपील: सीएम बघेल ने एक मई के दिन किसानों और श्रमिकों का मान बढ़ाने के लिए बोरे बासी खाने की लोगों से अपील की. इससे लोग भावनात्मक और सांस्कृतिक रुप से जुड़ेंगे. सीएम ने लोगों से अपील की है कि" किसानों और श्रमिकों का मान बढ़ाने के लिए बोरे बासी तिहार मनाएं. पिछले साल देश ही नहीं विदेशों में भी लोगों ने बोरे बासी खाकर सोशल मीडिया में तस्वीरें शेयर की थी."
छत्तीसगढ़िया आहार में बोरे बासी का महत्व:छत्तीसगढ़िया भोजन में बोरे बासी का काफी महत्व है. इसे खाने से सेहत काफी अच्छा रहता है.ये डाइजेशन सिस्टम को सही रखता है. ये छत्तीसगढ़ का प्रमुख भोजन है.