छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CGBSE Results: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज, यहां देखें नतीजे - CGBSE Results

बुधवार को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित करने जा रहा है. छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं. बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट दोपहर 12 बजे घोषित किए जाएंगे.

results of 10th and 12th
10वीं और 12वीं का रिजल्ट

By

Published : May 9, 2023, 8:23 PM IST

Updated : May 10, 2023, 9:25 AM IST

रायपुर: 10वीं और 12वीं के छात्रों को परिक्षा के बाद रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से बुधवार को दोपहर 12 बजे 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट https://wwwresults.cg.nic.in पर देख सकते हैं.

प्रोसेस हो चुका है पूरा:माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव डीके गोयल ने बताया कि "परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. लगभग 7,00000 स्टूडेंट्स ने इस वर्ष बोर्ड की परीक्षा दी है. गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में 418 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. दसवीं में 3,35993 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी तो 12वीं में 3,02735 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है."

अप्रैल में मूल्यांकन हो गया था पूरा:31 मार्च को बोर्ड की परीक्षाएं पूरी कर ली गई थी. बोर्ड परीक्षा के दौरान ही कॉपियों का मूल्यांकन भी शुरू हो गया था. लंबे समय से यह अफवाह उड़ रही थी कि 15 मई को माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से परिणाम घोषित किए जाएंगे. लेकिन 15 मई के पहले ही बोर्ड 10 मई को दोपहर 12 बजे परिणाम घोषित करेगा.

यह भी पढ़ें: Raipur : सराफा कारोबारी पर ईडी की दबिश, शराब घोटाले से जुड़े हो सकते हैं तार

पूरे प्रदेश में टोटल 32 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे. जिनमें अप्रैल महीने के अंत में मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया गया था. खेल की गतिविधियों में रहने वाले छात्रों को बोनस अंक दिया जाता है. यह बोनस अंक मिलने वाले छात्र केवल पास होने वाली सूची में आते हैं. इन्हें मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं किया जाता. अक्सर देखा जाता है कि बोर्ड के परिणाम में छात्राएं ही हमेशा आगे रहती है. इस बार यह देखना होगा कि पहले नंबर पर लड़के आते हैं या लड़कियां.

Last Updated : May 10, 2023, 9:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details