छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

10 फरवरी से होगी छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं

बुधवार से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो रही है. लगभग एक महीने तक होने वाली इस परीक्षा के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.

Raipur Board Exams
10 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाएं

By

Published : Feb 9, 2021, 5:31 PM IST

Updated : Feb 9, 2021, 5:42 PM IST

रायपुरःबुधवार से 10वीं और 12वीं छत्तीसगढ़ बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू हो रही है. परीक्षा में छात्रों को अलग-अलग बैच के अनुसार बुलाया जाएगा. छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा महीने भर चलेगी. प्रैक्टिकल एग्जाम में छात्रों को पहले उपकरण से रूबरू कराया जाएगा. उसके बाद विद्यालय प्रायोगिक परीक्षाएं लेंगे.


10 फरवरी से 10 मार्च तक होगी परीक्षा
जेएन पांडे शासकीय मल्टीपरपज स्कूल के प्राचार्य एमआर सावंत ने बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10 फरवरी से 10 मार्च तक प्रायोगिक परीक्षा की तिथि निर्धारित की है. परीक्षाएं 1 महीने चलेगी. कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय तक स्कूल बंद रहा, लेकिन लगातार छात्रों को ऑनलाइन क्लासेज के जरिए पढ़ाई कराई जा रही है. इसके साथ ऑनलाइन प्रैक्टिकल क्लासेस भी कराये जा रहे हैं.

पढ़ें-10वीं-12वीं बोर्ड के छात्रों को नहीं दिया जाएगा खेलकूद का बोनस अंक

अलग-अलग बैच में आएंगे छात्र

एक साल से स्कूल बंद होने के कारण स्कूल के लैब की साफ-सफाई कराई जा रही है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करवाया जाएगा. कोरोना को देखते हुए छात्रों को अलग-अलग बैच में बुलाया जाएगा.

Last Updated : Feb 9, 2021, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details