छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका का किया वितरण - बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका किया वितरण

रायपुर के परीक्षा केंद्रों (Chhattisgarh Board of Secondary Education) के लिए उत्तर पुस्तिका का वितरण जे.एन.पांडे शासकीय मल्टीपरपज स्कूल रायपुर से किया जा रहा है.

Question paper and answer sheet distributed
प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका का वितरण

By

Published : Feb 24, 2022, 10:28 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आगामी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका का वितरण आज से शुरू किया गया है.शिक्षा विभाग द्वारा 2 मार्च से बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. रायपुर के सभी परीक्षा केंद्रों के लिए उत्तर पुस्तिका का वितरण जे.एन.पांडे शासकीय मल्टीपरपज स्कूल रायपुर से किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल

रायपुर के आरंग ब्लॉक, अभनपुर ब्लॉक और तिल्दा 3 ब्लॉक के 68 सेंटरो को बुलाकर प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका का वितरण किया गया है. इसके अलावा धरसींवा ब्लॉक से आने वाले 8 केंद्रों को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका का वितरण किया गया है. स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से दिए गए टारगेट के अनुसार आज 68 एग्जाम सेंटरों में प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण किया गया.

इस विषय में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक संचालक सत्यदेव वर्मा ने बताया कि, आज रायपुर के 3 ब्लॉक में प्रश्न पत्र उत्तर पुस्तिका वितरित की गई है. कल धरसीवा ब्लॉक के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के परीक्षा केंद्रों को वितरण किया जाना है. लगभग 80 से 85 सेंटरो को कल आंसर शीट और प्रश्नपत्र वितरित किया जाएगा.

पुलिस थाने में जमा होंगे प्रश्न पत्र

शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि प्रश्न पत्रों का भी वितरण किया गया है. 10वीं और 12वीं के प्रश्न पत्र यहां से जाने के बाद जिन सेंटरों के अंतर्गत परीक्षा केंद्र आते हैं, उन कानूनों में जमा किए जाएंगे, जिस दिन जिस विषय की परीक्षा होगी. वहां थानों की ओर से प्रश्न पत्र केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा.

यह भी पढ़ें:गिरीश चंदेल इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के नए कुलपति नियुक्त

अपने ही स्कूल में एग्जाम देंगे बच्चे

शिक्षा विभाग की ओर से इस बार यह आदेश दिया गया है कि जो बच्चे जिस स्कूल में पढ़ रहे हैं. वह उसी परीक्षा केंद्रों में अपने एग्जाम देंगे. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस बार परीक्षा केंद्रों की भी संख्या बढ़ाई गई है. ताकि बच्चे कोरोना से भयमुक्त होकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परीक्षा दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details