रायपुरः छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल इस महीने दसवीं बोर्ड के नतीजे जारी कर सकता है. कोरोना के चलते बोर्ड ने परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था. परीक्षा न होने की स्थिति में छात्रों के बनाए गए असाइनमेंट की आधार पर नतीजे जारी किए जाएंगे. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के अनुसार इस साल कोई भी छात्र फेल नहीं होगा.
दसवीं की परीक्षा में 4.61 लाख छात्रों को होना था शामिल
शिक्षा मंडल के अधिकारियों का कहना है कि कुछ दिनों बाद रिजल्ट के तारीख की घोषणा की जाएगी. विभाग की कोशिश होगी कि इसी महीने ही परिणाम जारी किए जाएं. पूरे प्रदेश में इस साल दसवीं की परीक्षा में 4.61 लाख छात्र हैं. इन छात्रों की परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू होनी थी. लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से दसवीं बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. अब असाइनमेंट के नंबर के आधार पर परिणाम घोषित किया जाएगा.