रायपुर:छत्तीसगढ़ भाजयुमो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ भाजयुमो 25 सितंबर दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक सेवा सप्ताह मनाने का फैसला लिया है. इसी के तहत सोमवार से भाजयुमो ने रक्तदान अभियान की शुरूआत की है.
'सेवा सप्ताह' कैंपेन चलायेगा भाजयुमो छत्तीसगढ़ में भाजयुमो 14 से 20 सितंबर के मध्य मंडल स्तर पर कम से कम 70 रक्तदाताओं की सूची अमृत डायरेक्टरी राज्यपाल को सौंपेंगे. साथ ही प्रदेश से तकरीबन 28 हजार रक्तदाताओं का नाम एकत्र कर अमृत डायरेक्टरी को समर्पित करने की तैयारी में हैं.
जांजगीर-चांपा: प्रोजेरिया बीमारी के जकड़ में 5 महीने का मासूम, परिवार ने PM मोदी से लगाई मदद की गुहार
सेवा सप्ताह मनाने का फैसला
भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ ने इसके लिए ऑनलाइन बैठक की. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा की अध्यक्षता में पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा 25 सितंबर दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक सेवा सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है.
पीएम मोदी के जन्मदिन को जुमला दिवस के रूप में मनाने की तैयारी
सफाईकर्मियों का सम्मान
बैठक में भाजयुमो के छत्तीसगढ़ प्रभारी रंजीत दास, उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह और सबी जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे. बैठक में 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्म दिवस के अवसर पर सभी जिलो में सफाईकर्मियों का सम्मान करने का फैसला लिया गया है. इसके लिए 'श्रमेव जयते' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.