छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: बीजेपी कार्यसमिति की बैठक, सरकार को घेरने की रणनीति पर मंथन - रायपुर में बीजेपी की वर्चुअल बैठक

कोरोना को देखते हुए पहली बार वर्चुअल तरीके से बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रखी गई. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के पूर्व प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी जुड़े हैं. इस मीटिंग में प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की रणनीति पर भी बैठक में मंथन किया जा रहा है.

BJP Working Committee meeting
कार्यसमिति की बैठक

By

Published : Oct 19, 2020, 2:52 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 3:39 PM IST

रायपुर:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक करीब डेढ़ साल बाद आज नए भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हो रही है. कोरोना को देखते हुए पहली बार वर्चुअल तरीके से प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की जा रही है. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री और भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के साथ राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी दिल्ली से जुड़े हैं. कार्यसमिति में सबसे अहम कृषि और राजनीतिक प्रस्ताव लाया जाएगा. इसके साथ ही प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की रणनीति पर भी बैठक में मंथन किया जा रहा है.

बीजेपी कार्यसमिति की बैठक

पढ़ें-हमेशा रही रमन-जोगी की जुगलबंदी, हमने 18 महीने में ही रफा-दफा करा दिया जाति केस: भूपेश बघेल

प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष विष्णुदेव साय 4 महीने बाद अपनी कार्यकारिणी तय कर रहे हैं. कोरोना काल को देखते हुए प्रदेश संगठन में पहली बार वर्चुअल कार्यसमिति की बैठक की जा रही है. इसके पहले भी बीजेपी ने देशभर में वर्चुअल रैलियों का आगाज किया था. भाजपा ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लगातार कार्य किए हैं. ऐसे में बीजेपी के लिए वर्चुअल कार्यसमिति करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार की योजनाओं और पॉलिसी पर इस बैठक में चर्चा की जा रही है. केंद्र सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने इस बैठक में सबसे बड़ा मुद्दा है. प्रदेश सरकार की 2 साल के कार्यकाल की सभी नाकामियों को लोगों तक पहुंचाना चर्चा का विषय रहेगा. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के सभी बड़े नेता वर्चुअल बैठक में जुड़ें है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय

गांव-गांव तक बीजेपी का अभियान

2 साल के कार्यकाल होने पर भूपेश सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाई जा रही है. इसे लेकर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में चर्चा और जवाबदारी तय की जा रही है कि किस तरह से निचले स्तर पर गांव-गांव जाकर प्रदेश की बदहाली और दिवालियापन के हालात को लेकर बीजेपी अभियान चलाएगी. प्रदेश में युवा, महिला अनुसूचित जाति के लोग सभी लोग त्रस्त हैं. आयुष्मान योजना बंद है, तेंदूपत्ता के खरीदारी को लेकर भी सही तरीके से की गई है, किसान परेशान होकर आत्महत्या करने मजबूर है. इस सब विषयों के जरिए लोगों तक पहुंचा जाएगा.

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय सहित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सरोज पांडेय, राम विचार नेताम, बृजमोहन अग्रवाल, नारायण चंदेल समेत वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी भी उपस्थित हैं.

Last Updated : Oct 19, 2020, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details