रायपुर:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक करीब डेढ़ साल बाद आज नए भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हो रही है. कोरोना को देखते हुए पहली बार वर्चुअल तरीके से प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की जा रही है. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री और भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के साथ राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी दिल्ली से जुड़े हैं. कार्यसमिति में सबसे अहम कृषि और राजनीतिक प्रस्ताव लाया जाएगा. इसके साथ ही प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की रणनीति पर भी बैठक में मंथन किया जा रहा है.
पढ़ें-हमेशा रही रमन-जोगी की जुगलबंदी, हमने 18 महीने में ही रफा-दफा करा दिया जाति केस: भूपेश बघेल
प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष विष्णुदेव साय 4 महीने बाद अपनी कार्यकारिणी तय कर रहे हैं. कोरोना काल को देखते हुए प्रदेश संगठन में पहली बार वर्चुअल कार्यसमिति की बैठक की जा रही है. इसके पहले भी बीजेपी ने देशभर में वर्चुअल रैलियों का आगाज किया था. भाजपा ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लगातार कार्य किए हैं. ऐसे में बीजेपी के लिए वर्चुअल कार्यसमिति करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार की योजनाओं और पॉलिसी पर इस बैठक में चर्चा की जा रही है. केंद्र सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने इस बैठक में सबसे बड़ा मुद्दा है. प्रदेश सरकार की 2 साल के कार्यकाल की सभी नाकामियों को लोगों तक पहुंचाना चर्चा का विषय रहेगा. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के सभी बड़े नेता वर्चुअल बैठक में जुड़ें है.