छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर सियासी संग्राम, Vat कम करने की मांग को लेकर शनिवार को Chhattisgarh BJP का चक्काजाम

रायपुर (Raipur) के भाजपा एकात्म परिसर (BJP Integral Complex)में पेट्रोल-डीजल में वेट रेट कम (VAT rate reduced in petrol and diesel) करने की मांग को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय(BJP State President Vishnudev Sai), भाजपा वरिष्ठ नेता राजेश मूणत (BJP senior leader Rajesh Munat) ने प्रेस वार्ता (Press conference) की.

State BJP will jam for 2 hours
प्रदेश भाजपा 2 घंटे करेगी चक्का जाम

By

Published : Nov 18, 2021, 3:20 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 12:47 PM IST

रायपुरःप्रदेश में भाजपा लगातार कांग्रेस का पेट्रोल-डीजल के वेट रेट (VAT rate reduced in petrol and diesel) को लेकर विरोध कर रही है. इस कड़ी में आज रायपुर (Raipur)के भाजपा एकात्म परिसर (BJP Integral Complex)में पेट्रोल-डीजल में वेट कम करने की मांग को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय(BJP State President Vishnudev Sai), भाजपा वरिष्ठ नेता राजेश मूणत (BJP senior leader Rajesh Munat) ने प्रेस वार्ता (Press conference) की. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार (central government) ने जनता को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल में एक्साइज ड्यूटी (Excise duty on petrol and diesel) कम की है. लेकिन राज्य सरकार प्रदेश में वैट कम नहीं कर रही है, जिससे छत्तीसगढ़ की जनता को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि हम इसको लेकर 20 नवंबर को सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे तक प्रदेशभर में चक्का जाम करेंगे.

पेट्रोल डीजल के वेट रेट कम करने को लेकर भाजपा का प्रदर्शन

प्रदेश सरकार पेट्रोल-डीजल में 25 फीसद करे वैट रेट की कमी

प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि यह सरकार हर मामले में दोमुंहापन दिखा रही है. पेट्रोल-डीजल पर सरकार कोई निर्णय नहीं ले रही है. भारत सरकार ने पेट्रोल डीजल पर 5 और ₹10 कम किए जिसके बाद यह उम्मीद राज्य सरकार से थी कि वह भी पेट्रोल और डीजल में वैट को कम करे. कई राज्यों ने ऐसा किया भी है, लेकिन छत्तीसगढ़ की सरकार पेट्रोल और डीजल में वैट कम नहीं कर रही है. हम प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि पेट्रोल और डीजल में 25 परसेंट वैट की कमी करें.

रायपुर में बीजेपी कार्यकर्ता को जिंदा जलाने की कोशिश, दोस्त पर आरोप

चावल घोटाले को लेकर किया विपक्ष पर वार

वहीं, मुख्यमंत्री बघेल के बयान पर भाजपा ने जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अन्य राज्यों के बारे में नोटिफिकेशन की बात कर रहे थे, तो उनसे मेरा सवाल है कि किस-किस राज्य का नोटिफिकेशन चाहिए. उनको जबकि एक्साइज का बड़ा हिस्सा 42 फीसद छत्तीसगढ़ को आता है. कोरोनाकाल में केंद्र सरकार ने सबकी मदद की है. गरीबों को भोजन से लेकर सब काम केंद्र सरकार ही कर रही है. लगभग एक करोड़ मेट्रिक टन धान खरीदी का काम भारत सरकार कर रही है. वहीं, भाजपा ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार वैट, टैक्स, सेस सब ले रही है पर खर्च कहां कर रही है. 1500 करोड़ का चावल घोटाला भी सरकार ने किया है.

शराबबंदी को लेकर बघेल सरकार को घेरा

साथ ही उन्होंने बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार घर-घर शराब पहुंचा रही है. जबकि वादा शराबबंदी का था. क्या छत्तीसगढ़ की जनता ने इसलिए वोट दिया था कि यूपी, बिहार और अन्य राज्यों में प्रदेश का पैसा लुटाया जाए. वहीं, भाजपा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार बाज आ जाए, बिजली का टैक्स बढ़ाया गया है, रेत माफियाओं से मिलीभगत करके 5000 का रेत आज 15000 का हो गया है, सरकार पेट्रोल और डीजल में वेट कम नहीं कर रही है, आखिर सरकार कर क्या रही है?

Last Updated : Nov 25, 2021, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details