छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BJP mission 2023: मिशन 2023 के लिए बीजेपी की संयुक्त मोर्चा बैठक शुरु - प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में पटखनी देने के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. बीजेपी के प्रादेशिक कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पार्टी के दिग्गज नेताओं का मंथन चल रहा है. जिसमें मिशन 2023 को लेकर रणनीति बनाई जा रही है. प्रदेश सरकार की नाकामियों को बताने के लिए बीजेपी के नेता स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं को भी तैयार कर रहे हैं.

Bjp meeting in raipur
मिशन 2023 के लिए बीजेपी की संयुक्त मोर्चा बैठक शुरु

By

Published : Feb 7, 2023, 1:48 PM IST

रायपुर :मिशन 2023 में जुटी प्रदेश बीजेपी में बैठकों का दौर शुरु हो गया है. बीजेपी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक शुरु हो गई है. इस बैठक में मिशन 2023 को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. बैठक में भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह समिति संगठन महामंत्री अजय जामवाल मौजूद हैं.

कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी तैयार कर रही है रणनीति : आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी नेताओं ने लोकसभा क्षेत्रों के प्रवास के बाद मिले फीडबैक को साझा किया. बीजेपी का दावा है कि सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस सरकार के खिलाफ भारी जनाक्रोश है. इसका फायदा आगामी विधानसभा चुनाव में मिलेगा. आने वाले चुनाव में अधिक सक्रियता के साथ काम करने की आवश्यकता पर भी चर्चा हो रही है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर गरमाई सियासत, रमन के बयान पर सीएम भूपेश का पलटवार

क्यों है बैठक महत्वपूर्ण :आपको बता दें कि आने वाले चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ रणनीति तैयार की है. जिसमें केंद्रीय योजनाओं से प्रदेश की जनता को वंचित रखना प्रमुख है. बीजेपी के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास के लिए साढ़े पांच लाख से अधिक आवेदन मिले हैं, जिन्हें पंजीकरण और स्वीकृति के बाद भी प्रधानमंत्री आवास नहीं मिले. शहरी क्षेत्रों में भी यही स्थिति है. हर जगह कांग्रेस सरकार के विरुद्ध जनता आक्रोश व्यक्त करते हुए बीजेपी के साथ खड़ी है. संभाग प्रभारियों और महामंत्रियों की बैठक में प्रधानमंत्री आवास और नल जल योजना के क्रियान्वयन को लेकर रणनीति भी बनेगी. जिसमें आम आदमी तक प्रदेश सरकार की विफलता को पहुंचाने का लक्ष्य रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details