रायपुर :मिशन 2023 में जुटी प्रदेश बीजेपी में बैठकों का दौर शुरु हो गया है. बीजेपी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक शुरु हो गई है. इस बैठक में मिशन 2023 को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. बैठक में भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह समिति संगठन महामंत्री अजय जामवाल मौजूद हैं.
कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी तैयार कर रही है रणनीति : आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी नेताओं ने लोकसभा क्षेत्रों के प्रवास के बाद मिले फीडबैक को साझा किया. बीजेपी का दावा है कि सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस सरकार के खिलाफ भारी जनाक्रोश है. इसका फायदा आगामी विधानसभा चुनाव में मिलेगा. आने वाले चुनाव में अधिक सक्रियता के साथ काम करने की आवश्यकता पर भी चर्चा हो रही है.